Advertisement

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में शाहरुख बनने वाले थे मुन्ना, सर्किट का नाम पहले थो खुजली, ऐसे बदली कहानी

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की ऑरिजिनल कास्टिंग के हिसाब से सिर्फ मुन्ना ही नहीं, सर्किट के किरदार में भी कोई और एक्टर होने वाला था. अब फिल्म के डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने बताया है कि जब शाहरुख मुन्ना भाई बननेवाले थे, तब सर्किट का किरदार जानेमाने एक्टर मकरंद देशपांडे को मिलने वाला था.

शाहरुख खान, मकरंद देशपांडे शाहरुख खान, मकरंद देशपांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' ने संजय दत्त के ठंडे पड़ते करियर को एक नई जिंदगी दी थी. लेकिन एक वक्त था जब हिरानी ने संजय दत्त वाला लीड किरदार पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को ऑफर किया था. 

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की ऑरिजिनल कास्टिंग के हिसाब से सिर्फ मुन्ना ही नहीं, सर्किट के किरदार में भी कोई और एक्टर होने वाला था. अब फिल्म के डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने बताया है कि जब शाहरुख मुन्ना भाई बननेवाले थे, तब सर्किट का किरदार जानेमाने एक्टर मकरंद देशपांडे को मिलने वाला था. 

Advertisement

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में हुए ये चेंज 
सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में अब्बास टायरवाला इस बारे में बात कर रहे थे कि वो फिल्मों की राइटिंग के बाद उनमें बिल्कुल भी दखल नहीं देते. उन्होंने कहा कि ओरिजिनल डायलॉग से शूटिंग के समय छेड़छाड़ करने से फिल्मों के चलने और फ्लॉप होने का रेश्यो 50-50 रहता है. मगर 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के केस में जो भी बदलाव हुए उनसे ये फिल्म बहुत 'यादगार' बन गई. 

अब्बास ने बताया, 'जब ये फिल्म लिखी गई तो सर्किट का नाम खुजली था... जब शाहरुख इसे कर रहे थे तो ये किरदार मकरंद देशपांडे निभाने वाले थे. फिर संजय दत्त आए और अरशद वारसी ने भी जॉइन किया. उसे खुजली इसलिए कहा जा रहा था क्योंकि ये ज्यादा सड़कछाप नाम था.' अब्बास ने बताया कि जब अरशद 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से जुड़े तो उन्होंने इस किरदार को अलग तरह से बनाया. 

Advertisement

इस तरह निकलकर आया 'सर्किट' नाम 
अब्बास ने आगे बताया, 'उन्होंने आते ही ये कहा कि इस आदमी को क्या चीज डिफाइन करती है? वो जरा सी बात पर आप खो देता है, तो उसे शॉर्ट सर्किट है और इस तरह सर्किट नाम आया. मुझे ये तब पता चला जब मैं फिल्म देख रहा था, कि किरदार का नाम सर्किट हो गया है.' 

अब्बास ने कहा कि उन्हें लगता है इस किरदार का नाम बदलना राजकुमार हिरानी का एक बहुत बेहतरीन फैसला था. क्योंकि 'सर्किट' खुजली के मुकाबले कहीं ज्यादा यादगार है. अब्बास ने कहा कि खुजली नाम भी हिरानी का ही रखा हुआ था, तो उन्होंने ही ये सही पाया होगा की सर्किट नाम ज्यादा जम रहा है. ऐसा नहीं है कि अरशद ने उनपर ये नाम थोपा होगा. 

बता दें, शाहरुख खान और मकरंद देशपांडे का साथ भी बहुत पुराना है. दोनों ने अपने करियर के शुरुआती दौर में, टीवी शो 'सर्कस' में साथ काम किया था. 2003 में रिलीज हुई 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में भले शाहरुख और मकरंद साथ नहीं काम कर सके, मगर उसके अगले ही साल दोनों की जोड़ी 'स्वदेस' में फिर साथ नजर आई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement