
किंग खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को थिएटर्स में आ रही है. शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. यह एक स्पाई थ्रिलर बेस्ड फिल्म है. दीपाकि पादुकोण का शाहरुख संग रोमांटिक एंगल फिल्म में नजर आने वाला है. वहीं, जॉन अब्राहम इसमें निगेटिव रोल अदा करते दिख रहे हैं. फिल्म की रिलीज को केवल तीन दिन बाकी है और शाहरुख खान के फैन्स पूरी तैयारी के साथ इसे देखने के लिए बैठे हैं. जगह- जगह पर थिएटर्स हाउसफुल हो चुके हैं.
शाहरुख के फैन्स ने पहले से ही फिल्म की एडवांस टिकट बुक कर ली है. फैन्स की दीवानगी इस कदर है कि एक फैन पेज ने तो पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है. देखना दिलचस्प होने वाला है कि शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर क्या तूफान मचाने वाले हैं. फिल्म की रिलीज से तीन दिन पहले ही अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करने और उनका मनोरंजन करने के लिए किंग खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया.
किंग खान का यूजर को जवाब
इस सेशन में फैन्स के हर तरह के सवालों का उन्होंने जवाब दिया. एक फैन ने शाहरुख से कहा कि उनके पास गर्लफ्रेंड नहीं है, तो ऐसे में वह 'पठान' देखने कैसे जाएं और किसके साथ जाएं. इसपर शाहरुख ने रिप्लाई किया कि फिल्म अभी देख ले, गर्लफ्रेंड बनाने के लिए पूरी जिंदगी बाकी है. सिर्फ इतना ही नहीं, शाहरुख खान से एक फैन ने उनके एब्स के बारे में पूछ लिया.
दरअसल, 'पठान' में शाहरुख खान 8 पैक एब्स में नजर आ रहे हैं. ऐसे में किंग खान ने बताया कि आखिर उन्होंने इसे बनाने में कितनी मेहनत की है. शाहरुख ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि यह एब्स सबूत हैं मेरे काम और मेहनत का. इसके अलावा शाहरुख खान से एक यूजर ने पूछा कि आखिर 'पठान' फिल्म है कैसी? यानी सीधा- सीधा यूजर ने उनसे फिल्म का रिव्यू मांगा. इसपर SRK ने कहा, "हम क्रिएटर्स हैं, क्रिटिक्स नहीं. दोनों ही जॉब्स अलग- अलग हैं. फिल्म बनाने की खुशी का कोई तोड़ नहीं है. तो इससे समझ जाओ कि फिल्म कैसी होने वाली है."
'पठान' पर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी
फिल्म 'पठान' अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में आई है. दरअसल, इसके सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण ने जो ऑरेंज बिकिनी पहनी है, उसपर मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बखेड़ा खड़ा किया हुआ है. उनका कहना है कि इस तरह के दृश्य देखने से लोगों की मानसिक खराब होती है. ऐसे में इन सीन्स को फिल्म से हटा देना चाहिए. सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ डायलॉग्स पर भी उन्होंने आपत्ति जताई है.