Advertisement

Shah Rukh Khan का 'आजाद हिंद फौज कनेक्शन' आया कबीर खान के काम, सुपरस्टार ने सीरीज के लिए नहीं लिए पैसे

सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी आइकॉनिक फिल्में बना चुके कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के साथ काम करने का मौका उन्हें कैसे मिला. कबीर ने बताया कि जब उन्होंने सोचा कि इसके लिए किसकी आवाज बेस्ट रहेगी तो उनके दिमाग में तुरंत शाहरुख का नाम आया.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान के पिता देश की आजादी की लड़ाई में शामिल रहे थे ये बातें सभी जानते हैं. अब डायरेक्टर कबीर खान ने बताया है कि शाहरुख का एक आजाद हिंद फौज कनेक्शन है और इस कनेक्शन ने कैसे उनके एक प्रोजेक्ट को हेल्प की.

सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी आइकॉनिक फिल्में बना चुके कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के साथ काम करने का मौका उन्हें कैसे मिला. कबीर ने बताया कि कैसे एक पुराना कनेक्शन होने के नाते शाहरुख ने उनके प्रोजेक्ट के लिए फीस भी नहीं चार्ज की थी.

Advertisement

शाहरुख का आजाद हिंद फौज कनेक्शन
मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में कबीर खान ने बताया, 'मैंने अपनी पहली ओटीटी सीरीज बनाई- द फॉरगॉटन आर्मी. और एक ऐसी बात है जो बहुत कम लोगों को पता होती है. शाहरुख के पिता जनरल शाहनवाज खान से बहुत करीबी से जुड़े हुए थे. जनरल शाहनवाज खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के टॉप जनरल्स में से एक थे. और शाहरुख के पिता उनके क्लोज एसोसिएट थे.' 

कबीर खान के इस शो में हर एपिसोड से पहले एक 30 सेकंड का इंट्रो मिलता है, जो उस एपिसोड का एक ऐतिहासिक कॉन्टेक्स्ट बताता है. कबीर ने बताया कि जब उन्होंने सोचा कि इसके लिए किसकी आवाज बेस्ट रहेगी तो उनके दिमाग में तुरंत शाहरुख का नाम आया. 

कबीर ने बताया, 'तो मैंने बस इसके लिए एक चांस किया. मैंने उन्हें कॉल किया और कहा कि शाहरुख, आजाद फौज पर मैंने एक सीरीज बनाई है, क्या आप इसमें अपनी आवाज देंगे? उन्होंने बिना सोचे तुरंत जवाब दिया-  बिल्कुल करूंगा. वो बांद्रा में डबिंग स्टूडियो आए, उन्होंने बैठकर डबिंग की और उन्होंने ये बिल्कुल फ्री में किया. उन्होंने इसके लिए पैसे लेने से इनकार कर दिया.'  

Advertisement

शाहरुख के पिता भी थे आजादी की लड़ाई में शामिल
एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि उनके पिता देश की आजादी के दौर में पॉलिटिक्स से बहुत करीबी से जुड़े हुए थे. उन्होंने बताया था, 'मेरा परिवार खासकर मेरे पिता, हम सब उस समय देश की राजनीति से काफी करीब से जुड़े हुए थे क्योंकि वो खुद इस देश के सबसे युवा स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे और जनरल शाहनवाज जैसे लोगों से जुड़े हुए थे.' जनरल शाहनवाज खान, शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के कजिन थे. 

जनरल शाहनवाज खान को, पहली बार लाल किले से ब्रिटिश साम्राज्य का झंडा उतारकर भारतीय तिरंगा फहराने के लिए जाना जाता है. आजाद हिंद फौज ने जब ब्रिटिश कंट्रोल वाली सेना के सामने आत्मसमर्पण किया तो जनरल शाहनवाज का लाल किले में पब्लिक कोर्ट-मार्शल किया गया और उनके लिए मौत की सजा का ऐलान हुआ. मगर इससे देश भर में बवाल खड़ा हो गया जिसके बाद ये सजा रद्द कर दी गई. आजादी के बाद जनरल शाहनवाज राजनीति में आ गए थे और वो मेरठ से सांसद भी रहे. 

शाहरुख की बात करें तो पिछले साल बैक टू बैक तीन धुआंधार सक्सेस वाली फिल्मों के बाद, जनता उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. मगर उन्होंने अभी तक अपना कोई अगला प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement