Advertisement

शाहरुख खान से यूजर ने पूछेे लड़की 'पटाने' के टिप्स, किंग खान ने कर दी बोलती बंद

शाहरुख खान ने अपने फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "सबसे पहले कोशिश करो कि आप 'पटाना' शब्द का इस्तेमाल नहीं करें. आप और ज्यादा शालीन और सम्मान के साथ कोशिश करें."

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वह अपने फैन्स से दूर कभी भी नहीं हुए. शाहरुख जानते हैं कि उनके फैन्स ही उनकी ताकत हैं इसीलिए वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स से जुड़े रहे हैं. जल्द ही वह फिल्म पठान के जरिए एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं और इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर AskSRK सेशन रखा जिसमें उन्होंने फैन्स को कोई भी सवाल पूछने का मौका दिया.

Advertisement

शाहरुख अपने फैन्स से सीधे तौर पर कनेक्ट हुए और लोगों को उनके अतरंगी सवालों के जवाब दिए. शाहरुख के फैन्स ने उनसे हर तरह के सवाल किए और इसी क्रम में एक फैन ने उनसे पूछा, "लड़की पटाने के लिए एक दो टिप्स दो." शाहरुख खान रोमांस के किंग माने जाते हैं. कहा जाता है कि इंडस्ट्री में उनके जैसे अंदाज में रोमांटिक सीन्स कोई शूट नहीं कर सकता. एक्टर ने अपने फैन का जवाब भी दिया.

शाहरुख खान ने अपने फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "सबसे पहले कोशिश करो कि आप 'पटाना' शब्द का इस्तेमाल नहीं करें. आप और ज्यादा शालीन और सम्मान के साथ कोशिश करें." बता दें कि शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. एक के बाद एक कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था.

Advertisement

आखिरी बार जीरो में आए थे नजर

हालांकि एक्टर सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखे लेकिन वह पर्दे के पीछे रहकर प्रोडक्शन और बाकी काम करते रहे. बदला समेत उनके कई कमाल के प्रोजेक्ट रिलीज हुए जो कि चले भी लेकिन फैन्स को इंतजार था अपने चहेते सुपरस्टार को पर्दे पर देखने का. बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे और इस फिल्म में उन्होंने एक बौने का किरदार अदा किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement