
ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे जब आर्यन खान गए तो पूरा खान खानदान हिल गया था. इस केस से जुड़ा नया खुलासा हुआ है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत सामने आई है. ये बातचीत लीक नहीं हुई बल्कि समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में दी है. जानें वो 10 बड़ी बातें जो शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े से कहीं.
शाहरुख ने लिखा...
1. "मैं आपसे भीख मांगता हूं कि उसे जेल में मत रहने दीजिए. ये छुट्टियां आएंगी और वो एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा. उसकी रूह तबाह हो जाएगी. आपने वादा किया था कि आप मेरे बच्चे को सुधारोगे, उसे ऐसी जगह पर नहीं भेजोगे जहां से वो पूरी तरह टूटकर और बिखरकर वापस आए. और उसकी इसमें कोई गलती नहीं है."
2. "मैं वादा करता हूं कि मैं उन लोगों के पास जाऊंगा और उनसे भीख मांगूगा कि आपके सामने और कुछ ना कहें. मैं अपनी पावर में जो हो सकता है करूंगा जिससे वो मेरी बात को सुनें और जो भी उन्होंने आपसे कहा है उसे वापस ले लें. मैं वादा करता हूं कि मैं ये सब करूंगा और किसी से रुकने की भीख मांगने में पीछे नहीं रहूंगा. लेकिन प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो. प्लीज प्लीज मैं बतौर पिता आपसे भीख मांग रहा हूं."
3. "हमारा दिल मत तोड़ो. ये एक पिता की पिता से दरख्वास्त है. मैं भी अपने बच्चों से वैसे ही प्यार करता हूं जैसे आप करते हो. प्लीज मेरा विश्वास खुद में और सिस्टम में मत तोड़ो. प्लीज इससे हमारा परिवार टूट जाएगा. आपकी मदद की कोशिश का शुक्रिया. मैं आपका बहुत आभारी हूं. लव शाहरुख खान."
4. "आपने जब कहा कि आप आर्यन को एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं. मैंने इस बात पर यकीन किया. जांच के दौरान मैंने किसी तरह से बेटे की मदद नहीं की. ना प्रेस में गया, ना ही मीडिया में कुछ कहा. क्योंकि मुझे आपकी अच्छाई पर विश्वास है. क्या प्लीज आप मेरी बेटी से बात कर सकते हैं."
5. "मैं वादा करता हूं कि आने वाले वक्त में आपके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और आप जो कुछ भी अच्छा अचीव करना चाहते हैं उसमें आपकी मदद करूंगा. ये एक आदमी का वादा है आपसे और आप मुझे इतना तो जानते ही हैं कि मैं इसे पूरा जरूर करूंगा."
6. "मैं आपके आगे भीख मांग रहा हूं कि प्लीज मुझपर और मेरे परिवार पर रहम खाइए. हम बहुत सिंपल लोग हैं और मेरा बेटा भले थोड़ा भटक गया है लेकिन किसी सख्त अपराधी की तरह जेल में रहना नहीं डिजर्व करता. आप भी ये बात जानते हैं. प्लीज थोड़ा दिल दिखाइए मैं आपके आगे गिड़गिड़ा रहा हूं."
7. "एक लॉ ऑफिसर के तौर पर अगर आप बिना ईमान खोए हमारी कोई मदद कर सकते हैं, तो प्लीज कीजिए. मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा. मुझे टेक्निकली चीजें नहीं पता हैं, लेकिन अगर आपको और आपके डिपार्टमेंट को ठीक लगे."
8. "मैं वादा करता हूं कि आपको उससे जो भी मदद चाहिए होगी, वो करेगा. बिना किसी निगेटिव इमेज के हमारी फैमिली उसे घर पर लाना चाहती है. भविष्य में ये उसकी काफी मदद करेगा. पिता के रूप में मैं आपसे यही अनुरोध कर सकता हूं. फिर से शुक्रिया."
9. "मेरा बेटा इन सबका हिस्सा नहीं है. आप भी यह बात जानते हैं. आपको यह भी पता है कि अगर उसकी गलती है तो वह ना के बराबर रही है. प्लीज, मैं आपके आगे हाथ जोड़कर कहता हूं मेरी पास ऐसा कुछ भी नहीं जो आपके हित में न हो. मैं आप सभी से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि मेरे बेटे को किसी भी तरह की पॉलिटिक्स में मत फंसाइए."
10. "आपसे भीख मांगता हूं. हम लोगों के लिए यह बहुत बड़ी बात है. मेरे परिवार और बेटे को इन सबमें जानबूझकर फंसाया जा रहा है. मैं हर किसी से बात करने से बच रहा हूं. मैं कुछ नहीं कहना चाहता. बल्कि मैंने तो उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वे मेरी ओर से कोई भी स्टेटमेंट न दें. जब मैं बोलूंगा तो सच्चाई सबको बताऊंगा. मैं कसम खाकर कह रहा हूं सर. मैं भीख मांग रहा हूं सर. मेरा बेटा इन सबमें शामिल नहीं है. आप प्लीज अपने लोगों को कहें कि वह थोड़ा धीरे चलें."
क्या है पूरा मामला?
घटना है 2 अक्टूबर 2021 की. एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर रेड मारी थी. एनसीबी को शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी. पार्टी शुरू होने से पहले 8 लोगों को पकड़ा गया था. इनमें आर्यन खान और उनके दो दोस्त (अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा) भी शामिल थे. एनसीबी अफसरों को आर्यन के पास से किसी भी तरह का नशीला पदार्थ नहीं मिला था. स्टारकिड को पहले एनसीबी की कस्टडी में रखा गया, फिर आर्थर रोड जेल भेजा गया. कई दफा उनकी जमानत अर्जी खारिज हुई. आर्यन 28 दिन तक जेल में रहने के बाद रिहा हुए थे. शाहरुख ने अपने बेटे की रिहाई के लिए पूरा जान लगा दी थी.