Advertisement

'इस बार प्लेन पर छैयां छैयां कर लूंगा', मणिरत्नम के आगे 'गिड़गिड़ाए' शाहरुख, फिल्म के लिए की रिक्वेस्ट

एक इवेंट में पहुंचे शाहरुख खान ने मंच से फिल्ममेकर मणिरत्नम से रिक्वेस्ट कर डाली कि वो उनके साथ एक फिल्म कर लें. मणिरत्नम और शाहरुख ने 'दिल से' में काम किया था, जो एक आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है. शाहरुख और मणिरत्नम के बीच की बातचीत बहुत मजेदार है.

शाहरुख खान, मणिरत्नम शाहरुख खान, मणिरत्नम
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान और फिल्ममेकर मणिरत्नम की जोड़ी ने इंडियन सिनेमा को 'दिल से' (1998) जैसी आइकॉनिक फिल्म दी है. इस फिल्म की कहानी, शाहरुख का काम और गाने आज भी जनता में बहुत पॉपुलर हैं. शाहरुख और मणिरत्नम की जोड़ी ने ऐसी फिल्म दी कि आज भी फैन्स डिमांड करते रहते हैं कि इन दोनों को एक बार फिर से साथ काम करना चाहिए. और फैन्स तो फैन्स, अब शाहरुख ने खुद मणिरत्नम से फिल्म करने की रिक्वेस्ट कर डाली है. 

Advertisement

एक इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने मंच से स्पीच देते हुए मणिरत्नम से रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी कि वो एक बार फिर से उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर लें. डायरेक्टर मणिरत्नम ने भी शाहरुख की बात का ऐसा जवाब दिया कि माहौल ही बदल गया. दोनों की बातचीत बताती है कि भले दोनों ने बहुत समय से साथ काम नहीं किया है, मगर दोनों आज भी दिल से एक दूसरे का खूब सम्मान करते हैं. 

मणिरत्नम के आगे 'गिड़गिड़ाए' शाहरुख
न्यूज 18 के एक इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने मंच से ही मणिरत्नम से कहा, 'मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं, मैं आपके आगे गिड़गिड़ा रहा हूं और मैं आपसे हर बार कहता हूं कि मेरे साथ एक फिल्म कर लीजिए. कसम से, इस बार अगर आप कहेंगे तो मैं प्लेन के ऊपर चढ़कर छैयां-छैयां कर लूंगा...' शाहरुख ने इस रिक्वेस्ट के साथ मणिरत्नम की पत्नी को भी अप्रोच किया. उन्होंने कहा, 'और गुड ईवनिंग सुहासिनी. मैंने पहले भी आपसे कहा था कि उनके सोने से पहले उनके सामने 'शाहरुख, शाहरुख' बोलते रहा करें.' 

Advertisement

शाहरुख की बात का मणिरत्नम ने दिया मजेदार जवाब 
'जवान' एक्टर की मजेदार अंदाज में की गई इस रिक्वेस्ट का जवाब भी मणिरत्नम ने उसी तरीके से दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो शाहरुख के साथ फिल्म करेंगे? तो उन्होंने कहा, 'जब वो प्लेन खरीद लेंगे तब!'

इस बात पर शाहरुख ने अपनी ताजा कामयाबी की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'मणि मैं आपको बता दूं, जिस तरह मेरी फिल्में चल रही हैं... ये प्लेन (खरीदना) बहुत दूर की बात नहीं है.' लेकिन मणिरत्नम भी पीछे रहने वाले नहीं थे. उन्होंने भी जोक करते हुए कहा, 'मैं उसे धरती पर गिरा दूंगा, चिंता मत कीजिए.' इस बात से मणिरत्नम का इशारा शायद 'दिल से' की कमाई की तरफ था. 

मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी 'दिल से' ने लोगों को शाहरुख की एक्टिंग रेंज जरूर देखने का मौका दिया. मगर अपने शानदार गानों और कहानी के लिए याद की जाने वाली फिल्म असल में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि तमिल इंडस्ट्री को 'पोन्नियिन सेल्वन' जैसी कमाऊ फ्रैंचाइजी डिलीवर कर चुके मणिरत्नम, कामयाबी के शिखर पर चल रहे शाहरुख की रिक्वेस्ट पर अमल करते हैं या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement