Advertisement

Shah Rukh Khan ने 56वें जन्मदिन पर तोड़ी 20 साल पुरानी परंपरा, फैंस से नहीं हुए रूबरू

हर साल किंग खान मन्नत की बालकनी या टेरेस पर जाकर फैंस का अभिवादन करते थे. हाथ हिलाकर, हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रिया अदा करते थे. वे अपने सिग्नेचर पोज को दर्शाकर फैंस को खास ट्रीट देते थे. लेकिन इस बार फैंस मन्नत के बाहर से बिना शाहरुख खान की झलक देखे ही निराश होकर गए.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • शाहरुख खान ने तोड़ी 20 साल पुरानी परंपरा
  • बर्थडे के दिन फैंस से नहीं मिले शाहरुख
  • मन्नत की बालकनी में नहीं आए किंग खान

2  नवबंर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन था. इस साल वे 56 साल के हुए हैं. बर्थडे के दिन शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस एक रात पहले से मन्नत के बाहर पलकें बिछाए इंतजार में खड़े थे. लेकिन 2 तारीख की सुबह बीत गई, दिन बीता और फिर रात भी बीत गई... लेकिन शाहरुख खान हमेशा की तरह मन्नत की टेरेस या बालकनी में आकर फैंस से रूबरू नहीं हुए.

Advertisement

शाहरुख खान ने 56वें जन्मदिन पर तोड़ी 20 साल पुरानी परंपरा
2 नवंबर की आधी रात तक फैंस अपने चहेते स्टार की याद में मन्नत के बाहर भारी भीड़ में खड़े थे. लेकिन उन्हें निराश ही अपने घर लौटना पड़ा. शाहरुख खान अपने फैंस से नहीं मिले. ना ही शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट लिखा. ना ही किंग खान घर से बाहर कहीं पार्टी करते हुए स्पॉट हुए. शाहरुख ने अपने 56वें जन्मदिन पर अपनी 20 साल पुरानी परंपरा को तोड़ा है.

'पिता गाली देते हैं, मां पोर्न साइट चलाती हैं' जब पेरेंट्स को लेकर Sara Ali Khan को थीं गलतफहमियां
 

हर साल किंग खान मन्नत की बालकनी या टेरेस पर जाकर फैंस का अभिवादन करते थे. हाथ हिलाकर, हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रिया अदा करते थे. वे अपने सिग्नेचर पोज को दर्शाकर फैंस को खास ट्रीट देते थे. लेकिन इस बार फैंस मन्नत के बाहर से बिना शाहरुख खान की झलक देखे निराश होकर लौट गए. मन्नत के बाहर पैपराजी का जमावड़ा था. सभी के बीच शाहरुख खान को पहले कैप्चर करने की होड़ थी लेकिन वे भी निराश होकर लौटे.

Advertisement

बेटी को रेप की धमकियां मिलने से भड़कीं Anushka Sharma, यूजर्स से हैं नाराज
 

शाहरुख खान ने अपने 56वें जन्मदिन पर बड़ी पार्टी नहीं की. पिछले दिनों जिस तनाव से किंग खान और उनका पूरा परिवार गुजरा है, उसे देखते हुए फैसला लिया गया कि कोई धूमधाम नहीं होगी. किंग खान के बेटे आर्यन खान 28 दिनों तक जेल में रहे थे. ड्रग्स केस में फंसने की वजह से एनसीबी ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. तीन बार कोशिश करने के बाद बड़ी मुश्किल से आर्यन खान को बेल मिल पाई. परिवार के लिए बीता एक महीने तनाव से गुजरा. अभी किंग खान और उनके पूरे परिवार का ध्यान आर्यन को संभालने और उन्हें बैक टू लाइफ लाने में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement