
शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन 3' का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. पहली दो फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. साथ ही उन्हें उम्मीद थी कि शाहरुख जल्द फिर से 'डॉन' का किरदार बड़े पर्दे पर निभाते नजर आएंगे. इस साल शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर दमदार वापसी की और फैंस का मन एक बार फिर 'डॉन 3' के लिए ललचा गया. अब इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने बड़ी अपडेट दी है.
कब आएगी 'डॉन 3'?
एक नए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने खुलासा किया है कि 'डॉन 3' अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है. उन्होंने ये भी बताया कि इस समय उन्हें इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी के बारे में कोई आइडिया नहीं है. रितेश कहते हैं, 'जब तक मेरे पार्टनर (फरहान अख्तर) इसे लिखना खत्म नहीं कर लेते हम कुछ नहीं करेंगे. अभी वो फिल्म की स्क्रिप्ट को खत्म करने के फेज में हैं. हम सब भी 'डॉन' को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने शाहरुख स्टारर फिल्म 'डॉन' और 'डॉन 2' को बनाया था. उनके प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले दोनों फिल्मों का निर्माण किया था. फरहान इन दोनों फिल्मों के डायरेक्टर भी रहे हैं. फरहान और रितेश के प्रोडक्शन हाउस ने 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' के राइट्स को खरीदा था. ओरिजिनल फिल्म में बच्चन के साथ जीनत अमान, प्राण और ओम शिवपुरी संग अन्य स्टार्स थे.
शाहरुख खान की 'डॉन' साल 2006 में आई थी. इसके बाद 2011 में 'डॉन 2' रिलीज हुई. पहली फिल्म में किंग खान संग प्रियंका चोपड़ा, ईशा कोपिकर, बोमन ईरानी और ओम पुरी ने काम किया था. करीना कपूर ने इसमें स्पेशल अपीयरेंस दी थी. वहीं दूसरी फिल्म में लारा दत्ता और कुणाल कपूर थे. तीसरी फिल्म में कौन नजर आएगा अभी इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आई है.
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख
शाहरुख को फिल्म 'पठान' में देखा गया था. 25 जनवरी 2023 को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. अब किंग खान अपनी फिल्म 'जवान' लेकर आ रहे हैं. साउथ डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा होंगी. साउथ स्टार विजय सेतुपति फिल्म के विलेन होंगे. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में भी शाहरुख काम कर रहे हैं.