Advertisement

शाहरुख खान की 'डंकी' हुई सुपरहिट, फिल्म ने 14 दिन में 200 करोड़ पार पहुंची कमाई

राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को दूसरे हफ्ते में भी खूब दर्शक मिल रहे हैं. न्यू ईयर वीकेंड में जोरदार कमाई करके आई इस फिल्म को फैमिली ऑडियंस का प्यार खूब मिल रहा है. अब 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है.

'डंकी' में शाहरुख खान, तपसी पन्नू, विक्की कौशल 'डंकी' में शाहरुख खान, तपसी पन्नू, विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान का जलवा थिएटर्स में जमकर चल रहा है. बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में जनता की फेवरेट बनी हुई है. इमोशंस के तगड़े डोज में कॉमेडी के तड़के के साथ आई ये फिल्म लगातार फैमिली ऑडियंस का दिल जीत रही है. 

पहले ही दिन से थिएटर्स में शानदार शुरुआत करने वाली 'डंकी' ने न्यू ईयर वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जमकर माहौल जमाया. दूसरा वीकेंड होने के बावजूद फिल्म को सेलेब्रेशन वाले मूड का पूरा फायदा मिला और इसने दूसरे वीकेंड भी सॉलिड कमाई की. दमदार वीकेंड और सोमवार के बाद फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद थी. मगर शाहरुख की फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर भरपूर दमदार बनी हुई है. अब फिल्म ने एक बड़ा बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार कर लिया है. 

Advertisement

200 करोड़ पार पहुंची शाहरुख की फिल्म
'डंकी' को न्यू ईयर का पूरा फायदा मिला और सेलेब्रेशन वाले मूड में जनता की फेवरेट बनी इस फिल्म ने सोमवार के दिन भी 9 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. मंगलवार से वर्किंग डेज आते ही फिल्म की कमाई में कमी तो आई मगर 'डंकी' ने फिर भी 3.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. 

बुधवार को भी फिल्म लगभग मंगलवार के लेवल पर डटी रही. ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अपने 14वें दिन शाहरुख की फिल्म ने 3 से 3.5 करोड़ के बीच नेट इंडिया कलेक्शन किया है. इसके साथ ही 'डंकी' का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 203 करोड़ से ज्यादा हो गया है.   
 
मिलेजुले रिव्यू के बावजूद हुई सुपरहिट 
'डंकी' को क्रिटिक्स से बहुत मिले-जुले रिव्यू मिले. ये शाहरुख की पिछली फिल्मों 'पठान' और 'जवान' की तरह एक्शन एंटरटेनर नहीं है, इस वजह से भी फिल्म की कमाई इन फिल्मों की तरह ग्रैंड नहीं है. मगर इमोशनल ड्रामा और फैमिली ऑडियंस को टारगेट करने के बावजूद 'डंकी' ने जैसी सॉलिड कमाई की है वो एक बड़ा कमाल है. दिमाग में तूफान ले आने वाला मसालेदार एंटरटेनमेंट न होने के बावजूद फिल्म ने 14 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'डंकी' 120 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. इस हिसाब से देखा जाए तो शाहरुख की फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. 'पठान' और 'जवान' के बाद 'डंकी' से बॉक्स ऑफिस कामयाबी की हैट्रिक लगाकर शाहरुख ने अपने स्टारडम का तगड़ा लेवल दिखा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement