Advertisement

आ रहा है 'पठान'... क्या इन उम्मीदों पर खरा उतरेगा ट्रेलर?

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' का ट्रेलर बस कुछ ही देर में आने वाला है. लंबे समय बाद स्क्रीन पर हीरो बनकर लौट रहे शाहरुख का इंतजार तो फैन्स को है ही, साथ ही 'पठान' के ट्रेलर से दमदार सस्पेंस की भी उम्मीद है. ताबड़तोड़ एक्शन से लेकर एक तगड़े विलेन तक, क्या 'पठान' के ट्रेलर में भरपूर मसाला होगा?

'पठान' में शाहरुख खान 'पठान' में शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख खान की वापसी, हिंदी सिनेमा फैन्स के लिए एक बड़े इवेंट की तरह बन गई है. 2018 में 'जीरो' की नाकामी के बाद शाहरुख ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था और इसके बाद लॉकडाउन के कारण उनका ब्रेक लंबा होता चला गया. शाहरुख जैसे ही दोबारा काम पर लौटे और उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'पठान' अनाउंस की तो फैन्स की एक्साइटमेंट का लेवल बहुत ऊपर चला गया. 

Advertisement

'पठान' के टीजर में शाहरुख को धमाकेदार एक्शन अवतार में देखने के बाद तो फैन्स के लिए फिल्म का इंतजार करना ही भारी सा होने लगा. फिल्म से दो गाने भी आ चुके हैं जिनमें शाहरुख और 'पठान' की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के स्टाइलिश अवतार काफी पसंद किए गए. इस बीच गानों पर हुए विवाद के बाद 'पठान' के लिए हाइप और बढ़ता ही जा रहा है. टीजर में शाहरुख के किरदार और कहानी की एक झलक देखने के बाद से ही फिल्म फैन्स टकटकी लगाए 'पठान' के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. 

आखिरकार आज वो दिन आ गया है जब 'पठान' का ट्रेलर आने वाला है. इतना तय है कि सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेलर छा जाने वाला है. मगर बड़ा सवाल ये है कि शाहरुख के फैनडम के अलावा क्या अच्छी फिल्म का इंतजार कर रही जनता को भी ट्रेलर संतुष्ट कर पाएगा? आइए बताते हैं कि 'पठान' के ट्रेलर से क्या बड़ी उम्मीदें की जा रही हैं:

Advertisement

1. धाकड़ विलेन 
'पठान' में शाहरुख के हीरो किरदार के सामने, विलेन के रोल में जॉन अब्राहम हैं. जॉन ने इस फिल्म के लिए खास बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. वो एक्शन कितना जानदार करते हैं, ये तो जनता देखती ही रही है. 'पठान' में शाहरुख का हीरो उतना ही मजबूत होगा, जितना खूंखार जॉन का विलेन होगा. नेगेटिव और इंटेंस रोल में जॉन वैसे भी जोरदार लगते हैं, लेकिन यहां उनका लेवल और बेहतर होना जरूरी है. 

2. दीपिका का एक्शन अवतार 
फिल्म के टीजर में दीपिका के एक्शन अवतार की बस एक छोटी सी झलक मिली थी. अभी तक आए दोनों गानों में उनका स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार ही ज्यादा दिखा है. दीपिका के बर्थडे पर फिल्म का जो पोस्टर आया उसमें वो एक्शन करने को पूरी तरह तैयार हैं. उनके जोरदार एक्शन को जनता ट्रेलर में जरूर देखना चाहेंगी और फिल्म फैन्स को शाहरुख के साथ उनके रोमांटिक एंगल से ज्यादा, इस तूफानी अंदाज का इंतजार है. 

3. सांस रोक देने वाला एक्शन 
'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने जब ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर 'वॉर' बनाई तो उसमें सबसे दमदार चीज एक्शन थी. सिद्धार्थ से एक बार फिर जोरदार एक्शन सीन्स की उम्मीदें जनता को हैं. टीजर में एक्शन सीन्स की सेटिंग तो बढ़िया दिख रही थी लेकिन फिल्म उतनी ही बेहतर होगी, जितना जोरदार एक्टर्स का कॉम्बैट एक्शन होगा. 

Advertisement

4. शाहरुख का एलिवेशन 
पिछले कुछ समय में साउथ फिल्मों के चलने का सबसे बड़ा रीजन है हीरो का प्रोजेक्शन. जिस लेवल पर KGF या RRR अपने हीरो को ऊपर उठाती हैं, अब हिंदी फिल्म दर्शक भी उसी की उम्मीद कर रहे हैं. शाहरुख फैन्स के फेवरेट हैं और बड़े सुपरस्टार हैं. उनका एलिवेशन जितना तगड़ा होगा, ऑडियंस को उतना ही मजा आएगा. टीजर और गानों ने उनके डैशिंग लुक और स्टाइलिश अवतार को सामने रख ही दिया है. 

5. सस्पेंस, थ्रिल और स्पाई यूनिवर्स से कनेक्शन 
'पठान' का सबसे बड़ा हुए ये है कि ये यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इस यूनिवर्स में सलमान खान का टाइगर अवतार अच्छा खासा दमदार रहा है और 'वॉर' ने भी जनता को बेहतरीन थ्रिल दिया है. 'पठान' के ट्रेलर में जनता को इन पिछली फिल्मों से शाहरुख की कहानी का कनेक्शन जितना ज्यादा और सस्पेंस के साथ जुड़ता दिखेगा, उतना ही फिल्म के लिए माहौल बनेगा. स्पाई यूनिवर्स में 'पठान' का कद इसी से तय होगा. 

बस थोड़ी ही देर में 'पठान' का ट्रेलर आ जाएगा. जनता की नजरें ट्रेलर के लिए टकटकी लगाए बैठी हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ट्रेलर फिल्म फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement