Advertisement

शाहरुख खान संग किया काम, कोरोना में नर्स बनीं एक्ट्रेस हुईं पैरालिसिस का शिकार, अब ऐसा है हाल

शिखा मल्होत्रा को शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' में एक छोटे से रोल में देखा गया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने 2020 में 'कांचली' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा. एक्ट्रेस बनने से पहले शिखा ने नर्सिंग की पढ़ाई की थी. इसलिए देश में कोरोना का कोहराम मचा, तो उन्होंने लोगों की मदद करने की ठानी.

शिखा मल्होत्रा, शाहरुख खान शिखा मल्होत्रा, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

2020 का वो भयानक मंजर कभी नहीं भूला जा सकता, जब कोरोना की दस्तक ने करोड़ों जिंदगी बर्बाद कर दी. एक पल में लाखों लोगों की मौत हो रही थी और हम इंसान लाचार बनकर तमाशा देख रहे थे. इस दौरान धरती पर कुछ लोगों ने मसीहा बनकर बेबस इंसानों की मदद की. इनमें से एक शिखा मल्होत्रा भी हैं. शिखा ने कोरोना महामारी के दौरान बतौर नर्स लोगों की सेवा की थी. इसके बाद उनके साथ जो हुआ, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. 

Advertisement

जब एक्ट्रेस ने नर्स बन की मदद 
शिखा मल्होत्रा को शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' में एक छोटे से रोल में देखा गया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने 2020 में 'कांचली' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा. 'कांचली' में उनके साथ संजय मिश्रा लीड रोल में थे. एक्ट्रेस बनने से पहले शिखा ने नर्सिंग की पढ़ाई की थी. इसलिए देश में कोरोना का कोहराम मचा, तो उन्होंने लोगों का सहारा बनने की ठानी.

उन्होंने BMC हॉस्पिटल में बतौर नर्स लोगों की सेवा करना शुरू कर दिया. बगैर ये सोचे कि इसमें उनकी जान भी जा सकती है. फिर वही हुआ जिसका डर था. शिखा कोविड 19 की चपेट में आ गईं. वो कोरोना से धीरे-धीरे ठीक हो रही थीं, तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद वो पैरालिसिस का शिकार हो गई थीं. वो इन तमाम बीमारियों से लड़ रही थीं तभी उन्हें स्ट्राइड की समस्या हो गई, जिस वजह से उनका वजन बढ़ गया था. 

Advertisement

बीमारियों को मात देकर हुईं फिट 
वो कहते हैं ना कि इंसान में जीने की हिम्मत और कुछ करने की चाह हो, तो भगवान भी मदद को हाजिर रहते हैं. शिखा जिंदगी की तमाम परेशानियों से लड़ रही थीं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो फिर से ठीक हो पाएंगी. पर फिर एक मैजिक हुआ. एक्ट्रेस को जीने की चाह हुई और पूरी कायनात उनकी मदद में लग गई. 

शिखा धीरे-धीरे बीमारियों से रिकवर हो रही हैं. अब वो पहले की तरह फिट हो चुकी हैं. वो पहले से ज्यादा ग्लैमरस और खूबसूरत हो चुकी हैं. उनकी बिकिनी पिक्चर्स हैरान कर वाली हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की ये जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही है. बीमारियों को मात देकर जिस तरह उन्होंने अपने शरीर का कायापलट किया है. वो काबिल-ए-तारीफ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement