Advertisement

Jawan Teaser Public Reaction: 'जवान' में Shah Rukh Khan को देख फैंस के रोंगटे खड़े, बोले- 2023 में किंग खान करेंगे रूल

फैंस का दावा है कि 2023 शाहरुख खान के नाम होगा. वे बॉक्स ऑफिस पर रूल करेंगे. एक्टर का लुक देख फैंस रिटर्न ऑफ किंग का ऐलान कर रहे हैं. जवान को लोगों ने अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया है. टीजर में किंग खान के लुक्स, उनके स्वैग से लेकर बैकग्राउंड स्कोर तक... सब चीज फैंस को ए-वन लगी हैं. फैंस टीजर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • अगले साल 3 जून को रिलीज होगी जवान
  • शाहरुख का मूवी में दमदार लुक
  • एटली ने किया है फिल्म का डायरेक्शन

फ्लॉप मूवीज की मार झेलने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तैयार हैं अपनी तीन बड़ी फिल्मों के साथ. जिनमें से उनकी दो एक्शन एंटरटेनर 2023 में रिलीज होगी. पठान, डंकी के बाद शाहरुख खान की एक और फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. साउथ फिल्ममेकर एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान का मचअवेटेड टीजर रिलीज हो गया है.

Advertisement

शाहरुख के लुक की फैंस ने की तारीफ

जवान का टीजर किंग खान फैंस के लिए सबसे बड़ी ट्रीट है. एक ऐसा टीजर जिसने फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं. किंग खान का स्वैग देख फैंस हक्के बक्के रह गए हैं. टीजर का सबसे बड़ा हाईलाइट है उनका दमदार लुक. स्क्रीन पर आपने अब तक कई जवान देखे होंगे लेकिन किंग खान जैसा जवान नहीं. टीजर रिलीज के बाद से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए  हैं. टीजर में किंग खान के लुक्स, उनके स्वैग से लेकर बैकग्राउंड स्कोर तक... सब चीज फैंस को ए-वन लगी हैं. फैंस टीजर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.

KK Death Reason: मौत से पहले KK को हो गया था अनहोनी का अंदाजा? स्टेज पर जाने से किया था इनकार

2023 में किंग खान करेंगे धमाका

Advertisement

क्योंकि अगले साल की शुरूआत में पठान आ रही है और फिर मिड में 2 जून को जवान रिलीज हो रही है. फैंस का दावा है कि 2023 शाहरुख खान के नाम होगा. वे बॉक्स ऑफिस पर रूल करेंगे. एक्टर का लुक देख फैंस रिटर्न ऑफ किंग का ऐलान कर रहे हैं. जवान को लोगों ने अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया है. फैंस डायरेक्टर एटली की तारीफ कर रहे हैं जिस तरह से उन्होंने एक सीन से फिल्म को लेकर हाईप क्रिएट कर दिया है. किंग इज बैक, क्या कमबैक है जैसे लोग कमेंट्स  कर रहे हैं. 

JAWAN Title Announcement Shah Rukh Khan: शाहरुख के जख्मी चेहरे पर बंधी पट्ट‍ियां, जवान टीजर आउट, 1 साल बाद होगा धमाका

नयनतारा संग बनी शाहरुख की जोड़ी

शाहरुख खान इस फिल्म में नयनतारा संग नजर आएंगे. ये पहली बार है जब किंग खान और नयनतारा की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी. शाहरुख खान की पिछली रिलीज जीरो फ्लॉप हुई थी. ये 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया. अपने अगले प्रोजेक्ट पर सोच विचार के बाद किंग खान ने फिल्म चुनी. अब वे हाजिर हैं तीन धमाकेदार प्रोजेक्ट्स के साथ, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement