
आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में विजय वर्मा और शेफाली शाह भी नजर आए हैं. इस डार्क कॉमेडी फिल्म को आलिया के साथ गौरी खान और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है. डायरेक्टर जसमीत के. रीन की इस फिल्म को शाहरुख खान समेत कई एक्टर्स ने देखा और इसकी तारीफ की. अब आलिया भट्ट ने बताया है कि शाहरुख का फिल्म को देखने के बाद क्या रिएक्शन था.
शाहरुख को पसंद आई डार्लिंग्स?
फिल्म 'डार्लिंग्स' में औरतों के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा के मुद्दे को दिखाया गया है. शाहरुख खान ने एक ट्वीट कर बताया था कि वह फिल्म को देखने के लिए छुट्टी ले चुके हैं. अब आलिया भट्ट से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि शाहरुख ने उनकी फिल्म देखने के बाद उनसे क्या कहा था. आलिया बताती हैं, 'शाहरुख ने फिल्म देखी और मुझसे डार्लिंग्स की तरह की बात की. उन्होंने कहा- इतनी प्यारी फिल्म करने के लिए थैंक्स यू.'
उन्होंने आगे बताया कि गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान ने भी फिल्म 'डार्लिंग्स' को देखा है. वह कहती हैं, 'सबने इस फिल्म को देखा और उन्हें यह पसंद आई. वह बहुत अच्छे हैं. सुहाना ने दो बारे फिल्म को देख लिया है. जब उन्होंने दूसरी बार इस फिल्म को देखा था तो मैं बहुत खुश हो गई थी. खुद की तारीफ क्या करूं, लेकिन उन्होंने फिल्म को एन्जॉय किया. कह सकते हैं कि वह बहुत खुश थे. उन्होंने मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट दिया.'
क्या है फिल्म की कहानी
'डार्लिंग्स' की कहानी बदरूनिसा नाम की लड़की के बारे में है, जिसका शराबी पति हमजा उसे रोज छोटी-छोटी बातों पर मारता है. बदरू, हमजा से परेशान है और उसे सुधारना चाहती हैं. वहीं बदरू की मां उसे हमजा को मारने की हिदायत देती है. इस फिल्म में हमजा का किरदार विजय वर्मा ने निभाया है. बदरू की मां एक्ट्रेस शेफाली शाह बनी हैं.
विजय वर्मा को सुननी पड़ रहीं बातें
विजय वर्मा ने बताया था कि अपने निगेटिव रोल के लिए काफी कुछ सुनने को मिल रहा है. यूजर्स उनके किरदार की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी खरी-खरी सुना रहे हैं. ऐसे में विजय ने एक फोटो शेयर कर लिखा था कि वह हमजा को ऑनलाइन कही जाने वाली बातों को पढ़कर थक चुके हैं. इसके बदले में कई यूजर्स ने उन्हें प्यार भेजते हुए कहा था कि उनके हमजा के किरदार से भले ही नफरत हो लेकिन उनसे प्यार है.