Advertisement

'डंकी' के नए गाने ने दिलाई शाहरुख को पेरेंट्स की याद, फैंस के सवाल पर हुए इमोशनल

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का नया गाना रिलीज हो गया है. इसका नाम 'निकले थे कभी हम घर से' था. शनिवार को शाहरुख खान ने ट्वीटर (अब X) पर #AskSRK किया. सेशन के दौरान किंग खान ने कई फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस बीच वो इमोशनल भी हुए.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. हाल ही में फिल्म का 'डंकी ड्रॉप 3' रिलीज हुआ. इस नए गाने का नाम 'निकले थे कभी हम घर से' था. शनिवार को शाहरुख खान ने ट्वीटर (अब X) पर #AskSRK किया. सेशन के दौरान किंग खान ने कई फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस बीच वो इमोशनल भी हुए.

Advertisement

'डंकी ड्रॉप 3 निकले थे कभी हम घर से' के साथ फैंस खूब कनेक्ट कर रहे हैं. ये उस समय की याद दिलाता है जब उन्होंने बेहतर अवसरों या भविष्य के लिए अपना घर और प्रियजनों को छोड़ दिया था. अपने मूल में घर वापसी की भावना को जगाते हुए, ये गाना वास्तव में उन लोगों के लिए एक ऐसे गाने के रूप में सामने आया है जो अपने घर से दूर हैं और उसे याद करते हैं.

इस गाने की रिलीज के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने आइकॉनिक #AskSrk सेशन की शुरुआत सोनू निगम, प्रीतम और जावेद अख्तर को धन्यवाद देकर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'निकले थे...गाने के लिए सोनू, @ipritamofficial @Javedakhtarjadu को धन्यवाद देना चाहता हूं... जो #Dunki की आत्मा को परिभाषित करता है. मैं भी अभी दूर हूं तो चलिए कुछ देर के लिए #AskSRK करते हैं.'

Advertisement

शाहरुख का वीक पॉइंट 
सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, 'आपने इस गाने से हमें इतना भावुक कर दिया. आपका इमोशनल वीक पॉइंट क्या है?' शाहरुख ने जवाब में लिखा, 'मुझे लगता है कि मेरा परिवार... क्या यह हर किसी की कमजोरी नहीं है.'

शाहरुख खान

एक दूसरे फैन ने पूछा, 'सर इस गाने ने मुझे अपने घर की याद दिला दी, जब आपने इसे पहली बार सुना था तो क्या आपको भी ऐसा ही महसूस हुआ था?' शाहरुख ने जवाब दिया, 'हां, यह असल में मुझे मेरे माता-पिता...मेरे दिल्ली के दिनों...के बारे में सोचने पर मजबूर करता है...समय के साथ दोस्त बने और खो गए. बहुत इमोशनल.'

डंकी के बारे में नहीं जानते थे शाहरुख

फिल्म को लेकर भी कुछ फैंस ने शाहरुख से सवाल किए. 'डंकी' में गैर-कानूनी तरीके से इंग्लैंड जाने की कहानी को दिखाया जाने वाला है. ये चीज भारत में काफी वक्त से होती आ रही है. ऐसे में एक फैन ने शाहरुख से पूछा, 'आपको फिल्म करने से पहले ये डंकी वाली चीज के बारे में कितना पता था और इस प्रोजेक्ट में आपकी दिलचस्पी कैसे बनी?'

इसपर शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'असल में मुझे कुछ नहीं पता था. राजू और अभिजात ने मुझे इसके बारे में बताया था. ये काफी दिलचस्प है... खतरनाक और काफी इमोशनल एक्सपीरियंस मेरा इसके बारे में जानने और इसके पार्ट्स प्ले करना.'

Advertisement

'डंकी' में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आएंगे. जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, 'डंकी' दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement