
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के आलीशान बंगले मन्नत (Mannat) के बाहर लगी नई नेम प्लेट गायब हो गई है. कुछ समय पहले गौरी खान (Gauri Khan) और शाहरुख ने मिलकर अपने घर की नेम प्लेट बदलवाई थी. मन्नत जाने वाले कई फैंस ने इस नई नेम प्लेट की तारीफ की थी. लेकिन अब नेम प्लेट के गायब होने से फैंस चकरा गए हैं. सभी ट्विटर पर बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मन्नत की नेम प्लेट गई तो गई कहां?
गायब हो गई शाहरुख के घर की नेम प्लेट
बताया जाता है कि शाहरुख खान ने अपने घर मन्नत (Shah Rukh Khan Home Mannat) के बाहर 25 लाख रुपये की चमचमाती नेम प्लेट लगवाई थी. इसके अचानक गायब होने के पीछे की कहानी आखिर क्या है, चलिए आपको बताते हैं. पिछले महीने फैंस ने शाहरुख खान के बंगले के बाहर लगी नेम प्लेट को नोटिस किया था. मन्नत की इस नेम प्लेट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
अब फैंस ने नोटिस किया है कि शाहरुख खान के घर के बाहर ये नेम प्लेट नहीं है. ब्रांदा बेंड स्टेंड स्थित शाहरुख खान का घर मन्नत किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं है. ढेरों फैंस से लेकर टूरिस्ट मुंबई में शाहरुख खान के घर की एक झलक देखने पहुंचते है. ऐसे में पिछले दो हफ्तों से कई फैंस ने नोटिस किया है कि शाहरुख खान के मन्नत के बाहर से नेम प्लेट गायब है.
Dhaakad Box Office Collection: Kangana Ranaut की धाकड़ ने 8वें दिन बेचे 20 टिकट, कमाए 4420 रुपये
कहां है मन्नत की नेम प्लेट?
हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्र के हवाले से बताया है कि मन्नत की नेम प्लेट असल में रिपेयर हो रही है. सूत्र ने कहा, 'नेम प्लेट में से एक डायमंड गिर गया था. ऐसे में इसे रिपेयर करने के लिए हटा दिया गया है. यह प्लेट घर के अंदर, गार्डन में रखी है. जब यह ठीक हो जाएगी तो इसे वापस घर के बाहर लगा दिया जाएगा.'
Urfi Javed ने पहनी फ्रंट कट आउट-बैकलेस ड्रेस, ट्रोल्स बोले- क्यों ही इनको कपड़े की कमी है
शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह यश राज की फिल्म पठान में नजर आने हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम होंगे. साथ ही वह राजकुमार हिरानी की डंकी और डायरेक्टर Atlee की फिल्म लायन में काम कर रहे हैं. शाहरुख को पिछली बार 2018 में आई फिल्म जीरो में देखा गया था. तब से उनके फैंस उनकी पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.