Advertisement

'बेटे को हाथ लगाने से पहले' स्क्रिप्ट में नहीं था जवान का ये डायलॉग, शाहरुख ने फ‍िर क्यों बोला?

'जवान' फिल्म का 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर' डायलॉग काफी फेमस हो रहा है. किसी ने फिल्म देखी हो या ना देखी हो, लेकिन वो इस डायलॉग के जरिए टशन दिखाता दिख रहा है. राइटर सुमित अरोड़ा ने भी इसे लेकर अपने दिल की बात शेयर करते है. जानते हैं कि उन्हें इस लाइन का आइडिया कहां से मिला.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म का एक डायलॉग वायरल हो रहा है. ये शाहरुख का डायलॉग है. किंग खान कहते हैं- 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर.' इस डायलॉग को लेकर 'जवान'  के राइटर सुमित अरोड़ा ने दिलचस्प खुलासा किया है.

जवान के वायरल डायलॉग पर बोले राइटर

राइटर सुमित अरोड़ा ने कहा- मैं उस समय सेट पर था तो मुझे बुलाया गया और उस सिचुएशन को देखकर मेरे मुंह से जो डायलॉग निकला वो था- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर. उस समय ऐसा लगा ये उस पल सबसे सही लाइन है कहने के लिए. ये फिट हो गई. एटली और एसआरके सर दोनों को ये सही लगा और सीन शूट किया गया.

Advertisement

आगे उन्होंने कहा- ये कहानी आपको फिल्म निर्माण के जादू का एहसास कराती है. ये लाइन कभी भी ड्राफ्ट में नहीं थी. SRK सर ने फिल्म में जो रोल निभाया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये लाइन हमेशा से वहां थी. हम सभी जानते हैं कि बिना किसी डायलॉग के ये एक शक्तिशाली क्षण बन जाता है. शूटिंग के दौरान महसूस हुआ कि ये लाइन होनी चाहिए. इस शख्स (शाहरुख खान) को कुछ कहना चाहिए.

सुमित कहते हैं कि 'शाहरुख सर ने जिस तरह इस डायलॉग को डिलीवरी को किया, उससे हमारे रोंगटे खड़े हो गए. कभी नहीं सोचा था कि ये लाइन इतनी बड़ी हिट बन जाएगी. एक राइटर सिर्फ अपनी लाइन लिख सकता है, पर वो हिट होगा या नहीं, ये कोई नहीं बता सकता.'

एक्शन हीरो बनकर छा गए शाहरुख 

Advertisement

अब तक शाहरुख खान को रोमांस किंग के नाम से पहचाना जाता था. पर 'पठान' और 'जवान'  के बाद उन्होंने साबित कर दिया कि एक्शन किंग का खिताब भी उनके नाम जाता है. फिल्म में लोगों को ना सिर्फ बादशाह का एक्शन पसंद आ रहा है, बल्कि इसके डायलॉग भी काफी फेमस रो रहे हैं. फिर चाहें राजनीति पर किंग खान मोनोलॉग हो, या 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' कहना. इस डायलॉग को लेकर ये भी कहा जा रहा कि इसके जरिए शाहरुख ने उनके बेटे आर्यन को घेरने वाले लोगों को वॉर्निंग दी है. 

एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने महज 6 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन जुटा लिया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement