Advertisement

Shah Rukh Khan के एहसानमंद हैं John Abraham, बोले- 'आज जहां भी हूं उनकी वजह से हूं'

अप्रैल में जॉन पठान की शूटिंग करने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के अलावा दीपिका पादुकोण भी हैं, जिसकी शूटिंग के लिये कुछ दिनों पहले वो स्पेन में थीं. पठान के अलावा जॉन मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म विलेन रिटर्न्स में भी नजर आने वाले हैं. 

शाहरुख खान, जॉन अब्राहम शाहरुख खान, जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • जॉन ने की किंग खान की तारीफ
  • लंबे समय बाद पठान में साथ करेंगे काम

जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्म अटैक (Attack) को लेकर सुर्खियों में हैं. जॉन की फिल्म को फैंस का मिला-जुला रिसपॉन्स मिल रहा है. अटैक के बाद जॉन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ पठान (Pathaan) में नजर आने वाले हैं. ये तो बात हुई जॉन के वर्क फ्रंट की. अब जानते हैं वो बात जो जॉन ने किंग खान को लेकर कही है. बात मामूली होती, तो रहने देते है. पर खास है इसलिये जॉन और शाहरुख के फैंस को पता होना जरूरी है. 

Advertisement

जॉन ने किंग खान को दिया सक्सेस का श्रेय 
लक बाय चांस (2009) के बाद पठान के जरिये जॉन और शाहरुख की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धूम मचाने को तैयार है. हाल ही में जब जॉन से शाहरुख खान को लेकर बात की गई, तो उन्होंने बॉलीवुड बादशाह को लेकर एक बहुत बड़ी बात कह दी. जॉन कहते हैं कि मैं कैसे कहूं, मैं आज जहां भी हूं, वो सिर्फ उनकी वजह से हूं. 

RRR Box Office Collection Day 9: राम चरण-Jr NTR की RRR को बॉक्स ऑफिस पर रोकना मुश्किल, दुनियाभर में कमाए 800 करोड़

शाहरुख के बारे में आगे बात करते हुए जॉन कहते हैं कि जब मैंने मॉडलिंग शुरू की थी, तो वो शो के जज थे. इसलिये मैं उनका बहुत एहसानमंद हूं. जॉन का कहना है कि उनके दिल में शाहरुख के लिये बहुत सम्मान है. किंग खान की तारीफ करते हुए जॉन कहते हैं कि वो एक अद्भुत इंसान हैं. वो बहुत प्यारे, हैंडसम और बुद्धिमान हैं. 

Advertisement

सऊदी अरब के मंत्री से मिले Shah Rukh Khan-Salman Khan, अक्षय कुमार भी दिखे साथ

जॉन का कहना है कि वो इससे ज्यादा शाहरुख के बारे में कुछ और नहीं कह सकते. अप्रैल में जॉन पठान की शूटिंग करने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के अलावा दीपिका पादुकोण भी हैं, जिसकी शूटिंग के लिये कुछ दिनों पहले वो स्पेन में थीं. पठान के अलावा जॉन मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म विलेन रिटर्न्स में भी नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement