Advertisement

करण जौहर की बर्थडे पार्टी Salman Khan-Shah Rukh Khan का धमाल, देख कर फैंस हुए खुश, Inside Photos

Karan Johar birthday party: आदर और तारा सुतारिया के बाद मनीष मल्होत्रा, नीतू कपूर और तब्बू के साथ भी फोटो क्लिक कराते दिखाई दिये. तीनों ही सेलेब्स की तस्वीर देख कर लग रहा है कि इन्होंने करण की पार्टी में जमकर मस्ती की है.

श्रीराम नेने, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, शाहरुख खान, गौरी खान श्रीराम नेने, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, शाहरुख खान, गौरी खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • बॉलीवुड की बिग फैट बर्थडे पार्टी
  • बॉलीवुड ब्यूटीज ने खींचा ध्यान

25 मई को बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. करण जौहर के बर्थडे को तीन दिन बीत चुके हैं. पर अब तक तस्वीरों का हैंगओवर नहीं उतरा है. सोशल मीडिया पर करण के बर्थडे बैश की फोटोज लगातार लोगों का ध्यान खींच रही हैं. चलिये इस बात पर पार्टी की नई फोटोज देख लेते हैं. 

Advertisement

शाहरुख-सलमान आये साथ 
करण के बर्थडे पर बॉलीवुड के हर एक बड़े सेलिब्रिटी ने शिरकत की है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स को भी साथ स्पॉट किया गया. हम बात कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की, जो जिगरी दोस्त भी हैं. करण के बर्थडे पर शाहरुख ने सीक्रेट एंट्री ली थी. वायरल फोटोज में शाहरुख, सलमान, गौरी खान, माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने हंसते हुए साथ में पोज देते दिखाई दिये. 

फर्स्ट टाइम सेक्स से लेकर पोर्न देखने तक, आलिया कश्यप ने प्राइवेट लाइफ पर दीं ये एडवाइज

वहीं दूसरी तस्वीर में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने को मिला. काफी वक्त बाद प्रीति जिंटा, माधुरी, ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी को एक ही फ्रेम में देखने को मिला. इस खूबसूरत तस्वीर का क्रेडिट करण जौहर को जाता है, जिनकी वजह से बॉलीवुड ब्यूटीज एक साथ दिखाई दीं. पार्टी में मनीष मल्होत्रा, आदर जैन और उनकी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया भी मस्ती कर नजर आये.

Advertisement

रियल लाइफ में 'जिंदगी गुलजार है' की कशफ का हो चुका तलाक, जारून की लव स्टोरी है फ‍िल्मी

आदर और तारा सुतारिया के बाद मनीष मल्होत्रा, नीतू कपूर और तब्बू के साथ भी फोटो क्लिक कराते दिखाई दिये. तीनों ही सेलेब्स की तस्वीर देख कर लग रहा है कि इन्होंने करण की पार्टी में जमकर मस्ती की है. करण की बर्थडे पार्टीज की फोटोज में सारे स्टार्स को साथ देख कर इनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. फिलहाल के इतना ही. आगे कोई नई फोटोज आती हैं, तो आप तक जरूर पहुंचायेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement