Advertisement

Shahrukh ने जल्द ही नई फिल्म लाने का दिया हिंट? बोले, 'लोग कहते हैं लंबा ब्रेक मत लिया करो'

शाहरुख खान ने अपने फैन्स के साथ हाल ही में एक नया इंटरेक्शन किया. उन्होंने पिछले साल अपनी तीनों फिल्मों की कामयाबी के लिए शुक्रिया कहा और बोले कि लोग उन्हें कहते हैं कि वो लंबा ब्रेक न लिया करें. शाहरुख बोले की जनता उन्हें 2-4 महीने से ज्यादा ब्रेक पर नहीं देखना चाहती.

'डंकी' में शाहरुख खान 'डंकी' में शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले साल ऐसी कामयाबी देखी है, जो किसी भी एक्टर के लिए एक सपना है. 2023 में उनकी तीन फिल्में 'पठान',' जवान' और 'डंकी' एक के बाद एक बड़ी हिट रहीं. शाहरुख ने एक नए इवेंट में अपने फैन्स के साथ मुलाकात की और उनके अथाह यार के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा. शाहरुख ने कहा कि लोगों के प्यार ने ही एक साल में उनकी तीन फिल्मों को एक के बाद एक हिट करवाया है. 

Advertisement

'डंकी' के बाद से शाहरुख ने अभी तक अपना नया प्रोजेक्ट नहीं अनाउंस किया है, जबकि उनके फैन्स बेसब्री से जानना चाहते हैं कि उनकी अगली फिल्म क्या होगी. ऐसे में शाहरुख ने इस इवेंट में एक ऐसी बात भी कही जिसे ये हिंट माना जा रहा है कि वो जल्दी ही अपनी नई फिल्म अनाउंस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें लंबे ब्रेक पर नहीं देखना चाहती और वो भी इस बात पर अमल करने के मूड में हैं. 

शाहरुख ने फैन्स को कहा शुक्रिया
हाल ही में शाहरुख ने मुंबई के YRF स्टूडियोज में अपने फैन्स के साथ एक इंटरेक्शन किया और लगातार सपोर्ट बनाए रहने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया. 'डंकी' के इस 'मीट एंड ग्रीट' इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने फैन्स के साथ दिल खोलकर बातें कीं. शाहरुख के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि 'पठान' से अपने कमबैक को लेकर वो बहुत नर्वस थे. 

Advertisement

शहरुख ने बड़े पर्दे से 4 साल के लंबे ब्रेक के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये नया है क्योंकि मैं 33 साल से काम कर रहा हूं और अब जाकर इतना बड़ा गैप लिया. नॉर्मली आप नर्वस हो जाते हैं और लगता है- 'उम्मीद है मैंने फिल्म सही से की होगी'. उससे पहले मेरी कुछ फिल्में थीं जो इतनी अच्छी नहीं गईं तो मुझे लगने लगा था कि मैं अच्छी फिल्में बना नहीं रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों से ज्यादा एक प्यार था लोगों का पठान, जवान और डंकी के लिए.' 

शाहरुख ने हिंट दिया कि एक साल में 3 फिल्में लाना थी सही चॉइस 
अपने फैन्स से बात करते हुए शाहरुख ने आगे कहा कि देश और देश के बाहर के लोगों ने उनकी फिल्मों से ज्यादा, उन्हें अपने दिलों में जगह दी है. शाहरुख ने कहा, 'और लोगों ने कहा- 'अरे 4 साल के लिए मत जाया करो, 2-4 महीने ठीक हैं. तो मैं आप सबका, दर्शकों का और दुनिया का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं, जो आपने मुझे ये एहसास दिलाया कि जो मैं करता हूं वो ठीक करता हूं वो ठीक करता हूं और मुझे वो बार-बार करते रहना चाहिए.' 

जब शाहरुख की तीन फिल्में पिछले साल रिलीज के लिए शेड्यूल हुईं तो सोशल मीडिया पर एक चर्चा ये भी थी कि उन्हें एक साल में इतनी फिल्में नहीं रिलीज करनी चाहिए. कई लोगों ने तो ये भी कहा कि शाहरुख को तीनों में से एक फिल्म आगे के लिए टाल देनी चाहिए. मगर शाहरुख की सारी फिल्में तय हुई डेट पर ही रिलीज हुईं. 

Advertisement

उनकी तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और तीनों ने मिलकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. पिछले साल की धुआंधार कामयाबी के बाद से शाहरुख ने अपना अगला प्रोजेक्ट नहीं अनाउंस किया है. अब फैन्स की नजरें इस बात पर रहेंगी कि शाहरुख अपने फैन्स की सलाह मानते हुए, थोड़े-थोड़े अंतर पर फिल्में लेकर आते हैं या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement