Advertisement

पठान से पहले शाहरुख खान की इन फिल्मों के सीन हुए डिलीट, बदल सकते थे कहानी

फिल्म पठान को जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाला है. ओटीटी पर फिल्म के डिलीट हुए सीन्स भी दर्शक देख पाएंगे. ऐसे में हम याद कर रहे हैं शाहरुख खान की उन टॉप फिल्मों को, जिनके बड़े सीन्स पर्दे पर आने से पहले ही डिलीट कर दिए गए थे.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

अपनी फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान इस साल के टॉप एक्टर साबित हुए हैं. किंग खान के नाम से जाने जाने वाले शाहरुख ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बॉक्स ऑफिस के बादशाह वही हैं. 'पठान' ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रॉस किया तो वहीं दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म को जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाला है. ओटीटी पर फिल्म के डिलीट हुए सीन्स भी दर्शक देख पाएंगे.

Advertisement

ऐसे में हम याद कर रहे हैं शाहरुख खान की उन टॉप फिल्मों को, जिनके बड़े सीन्स पर्दे पर आने से पहले ही डिलीट कर दिए गए थे. डालिए इस लिस्ट पर एक नजर:

कुछ कुछ होता है 

यूट्यूब पर शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का एक सीन वायरल हुआ था. बताया गया था कि फिल्म की शुरुआत असल में रानी मुखर्जी के किरदार टीना की मौत से नहीं होनी थी. बल्कि फिल्म की शुरुआत में टीना की गोद भराई दिखाई जाने वाली थी. इस सीन में टीना अपनी डिलीवरी में होने वाली दिक्कतों के बारे में सोचकर परेशान होती है. डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के बोलने पर करण जौहर ने इस सीन को हटा दिया था.  

कभी खुशी कभी गम

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को हम सभी ने 100 बार देखा है. दर्शकों को कभी इस फिल्म से कोई शिकायत नहीं हुई. हालांकि इन दिनों फिल्म का एक डिलीट हुआ सीन ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से फैंस गुस्सा हो गए हैं. इस सीन में राहुल और अंजलि के लंदन शिफ्ट होने के बाद की जर्नी को दिखाया गया है. फैंस को ये सीन काफी पसंद आ रहा है. उनका कहना है कि अगर ये सीन फिल्म से काटा ना गया होता तो और अच्छा होता. 

Advertisement

इसके अलावा एक और सीन जिसके बारे में करण जौहर ने बताया था, वो है राहुल और रोहन के बीच अपने पिता यशवर्धन के बारे में बात. फिल्म में एक सीन था, जिसमें राहुल यानी शाहरुख खान, अपने घर में मेहमान बनकर आए रोहन (ऋतिक रोशन) को अपने पिता यशवर्धन (अमिताभ बच्चन) की फोटो दिखाता है. उसे नहीं पता होता कि रोहन उसका भाई है. ये इमोशनल सीन भी फिल्म से हटा दिया गया था. करण नहीं चाहते थे कि राहुल और रोहन के बेंच वाले सीन का असर इस सीन की वजह से कम हो. 

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

सभी फैंस को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म में सिमरन की मां लाजो की चुप्पी से दिक्कत रही है. लाजो अपने पति की हर बात मानती हैं और बेटी सिमरन का साथ नहीं दे पाती. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म के डिलीट हुए सीन में लाजो (फरीदा जलाल) सही में सिमरन की बात मानने के लिए अमरीश पुरी के किरदार को मनाती है. यश राज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया था.

ओम शांति ओम 

शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' में एक मजेदार सीन था, जिसे काट दिया गया. इस सीन में स्टार्स को अवॉर्ड शो का हिस्सा बनते दिखाया गया था. सीन में फरहान अख्तर, मलाइका अरोड़ा, बोमन ईरानी, जायद खान और आर माधवन थे. सभी इस सीन में कुछ भी बोल रहे थे, जिसे सुनना काफी फनी होता. लेकिन अफसोस ये सीन फिल्म में नहीं था.

Advertisement

'पठान' की बात करें तो खबरों में बताया गया था कि ये फिल्म 24 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में शाहरुख खान पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement