Advertisement

'पठान' फिल्म से सामने आया Shah Rukh Khan का नया लुक, जानें क्या है वायरल फोटो का सच?

इंस्टाग्राम पर कई फैनपेज शाहरुख खान की इस अनदेखी फोटो को शेयर कर रहे हैं. इस फोटो में शाहरुख ने ब्लैक टक्सीडो पहना हुआ है. उनके बाल लंबे हैं और उनकी सॉल्ट एंड पेपर दाढ़ी भी है. इस फोटो में शाहरुख खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि यह शाहरुख खान की फिल्म पठान से उनका लुक है. लेकिन यह सच नहीं है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • वायरल हुआ शाहरुख का नया लुक
  • फिल्म पठान में ऐसे दिखेंगे शाहरुख
  • क्या है इस लुक के पीछे का सच?

शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख को पिछले बार 2018 की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इसके बाद से अभी तक उनके दीदार किसी भी फिल्म में नहीं हो पाए. सालों से शाहरुख खान के फैन उन्हें बड़े पर्दे पर देखने की तमन्ना को जाहिर कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान के एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Advertisement

शाहरुख का नया लुक वायरल

इंस्टाग्राम पर कई फैनपेज शाहरुख खान की इस अनदेखी फोटो को शेयर कर रहे हैं. इस फोटो में शाहरुख ने ब्लैक टक्सीडो पहना हुआ है. उनके बाल लंबे हैं और उनकी सॉल्ट एंड पेपर दाढ़ी भी है. इस फोटो में शाहरुख खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि यह शाहरुख खान की फिल्म पठान से उनका लुक है. लेकिन यह सच नहीं है. हम आपको बताते हैं कि असल में यह फोटो कहां की है. 

'पिता ने कहा था जो आजाद भारत मैं दे रहा हूं इसे वैसा ही रखना', Shah Rukh Khan का पुराना इंटरव्यू वायरल

क्या है इस वायरल फोटो का सच?

सच यह है कि यह फोटो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के 2017 के फोटोशूट की है. शाहरुख की इस पुरानी फोटो को फोटोशॉप किया गया है. फोटो का यही फोटोशॉप हुआ वर्जन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 2017 में डब्बू रत्नानी ने शाहरुख की ओरिजिनल फोटो को शेयर करते लिखा था, ''सेक्सी कोई शेप नहीं है, यह एक एटीट्यूड है. आपको ढेर सारा प्यार शाहरुख खान.''

Advertisement

देखें ओरिजिनल फोटो यहां -

यूजर्स को पसंद आ रहा लुक

वैसे शाहरुख खान का यह लंबे बालों वाला अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ''उफ्फ यह कितने खूबसूरत हैं. यह लुक उनके अभी तक के सभी लुक्स से अलग फील दे रहा है.'' एक और यूजर ने लिखा, ''शाहरुख खान ने अपने इस कभी ना देखे सुपर हॉट लुक से हमें स्पीचलेस और ब्रेथलेस कर दिया है.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''आप अपनी नजरों को उनसे हटा ही नहीं सकते.''

माथे पर बिंदी-कानों में झुमके, रेड साड़ी में Suhana Khan की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- गॉर्जियस

शाहरुख खान को पिछली बार लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार पर देखा गया था. शाहरुख ने लता दीदी को आखिरी अलविदा कहते हुए उनके लिए दुआ पढ़ी थी. शाहरुख का यह अंदाज देशभर के फैंस को खूब पसंद आया था. उनकी ढेरों फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हुए थे. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहरुख, फिल्म पठान से कमबैक करने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement