Advertisement

Russia-Ukraine War: शाहरुख खान ने जब कहा था- युद्ध सिर्फ दुख, उदासी और लाचारी लेकर आता है

शाहरुख खान इंडस्ट्री के डिसेंट एक्टर्स में से हैं. सभी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. वो तो अपने आप में रोमांस के बादशाह के रूप में जाने जाते हैं. एक्टर का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे इंटरव्यू के दौरान जंग को बुरा बता रहे हैं और युद्ध पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग
  • जब शाहरुख खान ने युद्ध पर किया था रिएक्ट

रूस और यूक्रेन के बीच में लड़ाई अभी तक थम नहीं पाई है. दुनियाभर के लिए ये चिंता का सबब बना हुआ है. अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ और उसके ऊपर दो बड़े देशों के बीच लड़ाई का होना बहुत गंभीर है. रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहर तबाह कर दिए. लेकिन पूरी दुनिया इस जंग के खिलाफ है. रूस से कई सारे देश अपने व्यवसायी संबंधों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. कई बड़ी कंपनियां पीछे हट रही हैं और अपने अनुबंध खत्म कर रही हैं. कलाकार इस जंग का विरोध कर रहे हैं. हर कोई शांति और सौहार्द चाहता है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे वॉर के खिलाफ बात कर रहे हैं. 

Advertisement

जंग लाती है लाचारी-उदासी

शाहरुख खान इंडस्ट्री के डिसेंट एक्टर्स में से एक हैं. सभी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. वो तो अपने आप में रोमांस के बादशाह के रूप में जाने जाते हैं. एक्टर का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे इंटरव्यू के दौरान जंग को बुरा बता रहे हैं और युद्ध पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ने कहा- ''जंग से सिर्फ दुख, उदासी और लाचारी लेकर आता है. लड़ाई का कोई अंत नहीं होता. उस अंत को वही लोग समझ पाते हैं जो हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं.'' 

 

जंग जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं रूसी राष्ट्रपति, पूर्व महिला जासूस ने खोले राज

''युद्ध के समय हर तरफ बहुत उदासी होती है. हर आदमी अकेला हो जाता है. असहाय हो जाता है. कोई कैसे भी बहाने दे, कैसे भी रिजन्स दे दे, मगर सच तो ये है कि जंग कभी भी अच्छी नहीं होती है. इससे सिर्फ नुकसान ही होता है. किसी भी जंग से ना तो प्यार को हासिल किया जा सकता है, ना अच्छाई को. जंग कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे करने के लिए उत्सुक हुआ जाए.'' 

Advertisement

Russia Ukraine War: 'नौकरी-पैसा सब छोड़कर लोग जा रहे' यूक्रेन में डाक्यूमेंट्री बनाने वाले हॉलीवुड एक्टर Sean Penn का छलका दर्द

फिल्मों में आने से पहले टीवी के 'फौजी' थे शाहरुख

बता दें कि जब शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में शिरकत की तो उस दौरान वे दूरदर्शन के सीरियल फौजी में काम कर रहे थे. इसमें उनकी परफॉर्मेंस को नोटिस किया गया और उन्हें फिल्में मिलने लगीं. फिलहाल एक्टर के करियर की गाड़ी पिछले कुछ सालों से पटरी से उतरी हुई है. साल 2018 में वे पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस मूवी को रिलीज हुए 4 साल हो चुके हैं. अब एक्टर अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी पठान को लेकर सुर्खियों में हैं. ये मूवी साल 2023 जनवरी में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement