
किंग खान के फैंस काफी समय से स्क्रीन पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. बड़े पर्दे पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को देखने में अभी थोड़ा वक्त बाकी है. पर एक बात तो यकीन के कही जा सकती है कि देर से ही सही, लेकिन शाहरुख काफी दमदार अवतार में कमबैक करने वाले हैं. ये बात गारंटी के साथ इसलिये कही जा सकती है, क्योंकि 'पठान' (Pathaan) की शूटिंग खत्म करने के बाद बॉलीवुड बादशाह अपने नये प्रोजेक्ट में बिजी हो चुके हैं.
वायरल हुई फोटो
'पठान' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की बहुत सी तस्वीरें वायरल हुईं थीं. जिन्होंने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रखा था. अब पठान की शूटिंंग के बाद शाहरुख अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हो चुके हैं. इधर किंग खान फिल्मी की शूटिंग में बिजी हुए, उधर उनकी न्यू पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. शाहरुख खान के फैंस हैं, तो सब मुमकिन है भईया.
खैर, ये बातें आगे भी जारी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप फिल्म के सेट से शेयर की जा रही है फोटो पर नजर डाल लीजिये. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में शाहरुख एक अवतार में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में शाहरुख एक ट्रक के ड्राइविंग सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने चेहरा कपड़े से ढका हुआ है. जिससे सिर्फ उनकी आंखें नजर आ रही हैं. इसके फोटो में क्रू मेंबर्स को भी देखा जा सकता है.
बॉलीवुड बादशाह की फोटो रेड चिलीज का फैन नामक ट्वीटर पेज पर शेयर की गई है. जिसे देखने के बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि किंग खान एटली की लायन की शूटिंग कर रहे हैं. कई लोग तस्वीर देखने के बाद दावे के साथ कह रहे हैं कि शाहरुख की अगली फिल्म साउथ निर्देशक एटली के साथ ही है. अगर ऐसा है, तो शाहरुख खान के फैंस के लिये इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है.
और बताओ फिल्म के सेट से बादशाह की नई फोटो देख कर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिये एक्साइटेड तो बहुत होगे?