
वाह...क्या बात है! शाहरुख खान के फैंस की तो बल्ले-बल्ले हो गई. बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म पठान की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी.
शाहरुख ने फैंस को दी गुड न्यूज
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करके पठान फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करके फैंस को सबसे बड़ी खुशखबरी दी है. शाहरुख ने लिखा- मुझे पता है कि ये लेट है. लेकिन तारीख याद रखें. पठान का टाइम शुरू हो रहा है. 25 जनवरी 2023 को आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं.
Shocking transformation: इंसान है या कंकाल? TV स्टार का डरा देने वाला ट्रांसफॉर्मेशन, न्यूड फोटो लीक
तीन अलग भाषाओं में रिलीज होगी पठान
शाहरुख ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि उनकी फिल्म पठान हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी. अब फैंस के लिए भला इससे बड़ी गुड न्यूज क्या हो सकती है.
5 साल बाद होगी शाहरुख की बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी
शाहरुख खान ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करने के साथ फिल्म की कुछ झलक भी फैंस के साथ शेयर की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही मिनटों में शाहरुख की पठान फिल्म के वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. आने तो बनते भी हैं, आखिर 5 साल के लंबे समय के बाद फैंस के दिलों की जान शाहरुख खान की फिल्मी पर्दे पर वापसी हो रही है.
'धुंधले' वीडियो में भी बरकरार है शाहरुख की चमक
पठान से शाहरुख खान कितनी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं, इस बात का अंदाजा आप उनके खास लुक से लगा सकते हैं. लंबे बाल, फिट बॉडी और दाढ़ी उनके लुक को खास बना रही है. शाहरुख वाकई इस लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं. हालांकि, शाहरुख का लुक बिल्कुल साफ तो नहीं दिखाया, लेकिन धुंधलेपन में भी शाहरुख की चमक और उनका ऑरा फैंस को दीवाना करने के लिए काफी है.
प्रभास से होगी शाहरुख की टक्कर
बॉलीवुड के किंग खान की मचअवेटेड फिल्म पठान की टक्कर प्रभास की आदिपुरुष से होगी. दोनों फिल्मों की रिलीज डेट एक दूसरे के काफी करीब हैं. प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी, जबकि शाहरुख 25 जनवरी 2023 को अपनी फिल्म लेकर सिनेमाघरों में उतरेंगे. प्रभास और शाहरुख की टक्कर वाकई देखने लायक होगी.