Advertisement

Pathaan: पाकिस्तान में पहुंचा पठान! चोरी-छ‍िपे दिखाई जा रही शाहरुख खान की फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म पठान का क्रेज पाकिस्तान तक जा पहुंचा है. खबर है कि देश के कराची शहर में पठान की गैर-कानूनी स्क्रीनिंग की गई. 900 रुपये टिकट बेची गई और प्रोजेक्टर पर्दे पर फिल्म को दिखाया गया. जबकि पाकिस्तान में चार साल से भारतीय फिल्म बैन है.

पठान: दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान पठान: दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

भारत में तो पठान का बोलबाला है ही, लेकिन इब इस फिल्म का क्रेज पाकिस्तान तक जा पहुंचा है. हालांकि फिल्म अभी तक पाकिस्तान में ऑफिशियली रिलीज नहीं हुई हैं, लेकिन पड़ोसी देश के कराची शहर में पठान की स्क्रीनिंग की गई है. वो भी सरकारी एरिया में. 

पाक को पठान की चाहत

पठान पाकिस्तान को छोड़कर भारत समेत कई देशों में रिलीज हुई है. फिल्म ने 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दुनियाभर में पठान के चर्चे हो रहे हैं. वहीं शाहरुख खान का भी क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. शायद यही वजह है कि पाकिस्तान की आवाम को भी फिल्म देखने का मन हो गया. अब क्योंकि ऑफिशियली तो फिल्म उनके मुल्क में रिलीज हुई नहीं है, तो उन्होंने इसे दिखाने का दूसरा रास्ता निकाल लिया. 

Advertisement

डॉन की रिपोर्ट्स को मानें तो, फेसबुक पर एक एड पोस्ट किया गया, जहां बताया गया कि कराची में पठान की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस एड में एक टिकट का प्राइस 900 रुपये बताया गया. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा हैं- कास्ट भी बताई गई. एड पोस्ट होने के तुरंत बाद ही लोगों ने पठान फिल्म को देखने में इंटरेस्ट दिखाना शुरू कर दिया. जहां कुछ लोगों जगह और फिल्म की क्वालिटी को लेकर सवाल किए, वहीं कुछ लोगों ने पाकिस्तान में स्क्रीनिंग को लेकर सवाल उठाए. 

पाकिस्तान में पठान

सरकारी एरिया में स्क्रीनिंग

फिल्म की क्वालिटी और वेन्यू को लेकर सवाल करने वालों को तुरंत जवाब दिया गया. रिप्लाई में कहा गया कि फिल्म डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में दिखाई जाएगी, वहीं ये HD तो नहीं लेकिन साफ क्वालिटी की होगी. वहीं बैन के बावजूद दिखाए जाने के सवाल पर सिर्फ एक कॉन्टेक्ट नंबर दिया गया, और कॉल कर जानकारी लेने के लिए कहा गया. जिस कंपनी ने ये स्क्रीनिंग ऑर्गनाइज की उसका नाम फायरवर्क इवेंट्स है, जिसे सर्च करने पर पता चला कि ये एक यूके बेस्ड कंपनी है.

Advertisement

इसी के थोड़ी देर बाद इसी पेज ने एक और अनाउंसमेंट किया, जिसमें कहा गया कि फिलहाल चलाए शोज के सारे टिकट्स बुक हो चुके हैं. वहीं फैंस की डिमांड पर वो दो एक्स्ट्रा शोज चलाने वाले हैं. जो कि रविवार को शाम 4:30 7:30 बजे और रात को 8 बजे से 11 बजे तक चलेगा. जब इन शोज के लोकेशन का पता किया गया तो एक Khayaban-i-Shahbaz के कमर्शियल एरिया का निकला और दूसरे का फिलहाल डिसाइड नहीं किया गया था. फिर कहा गया कि रविवार की स्क्रीनिंग को शिफ्ट कर शुक्रवार फरवरी 3 के लिए स्केड्यूल कर दिया गया है.

बाद में जब वापस पठान की टिकट्स को बेच रहे इन पोस्ट को चेक किया गया तो, एक डिलीट पाया गया, जबकि एक तब भी मौजूद था. इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर फिल्म देखने की डिमांड भी कर रहे थे. 

पाक में बैन हैं भारत की फिल्में

आपको जानकारी दे दें कि, फरवरी 2019 में, फिल्म एग्जीबिटर्स कम्यूनिटी ने किसी भी भारतीय फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज ना करने का फैसला लिया था. पाकिस्तान में इंडियन फिल्म बैन होने के बावजूद पठान की गैर-कानूनी स्क्रीनिंग की जाने की खबर अपने आप में एक गंभीर मामला है. क्योंकि चार साल बीत जाने के बावजूद पाकिस्तान में कोई भी भारतीय फिल्म ऑफिशियली रिलीज नहीं हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement