
बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' विवादों में है. हालांकि, फिल्म तो 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन लोगों ने इसमें दिखाए जाने वाले कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है. जबसे फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है, तभी से लोगों ने मेकर्स के लिए आफत पैदा की हुई है. कुछ दिनों पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का सॉन्ग 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ था. इस गाने में एक्ट्रेस ने जो 'भगवा रंग की बिकिनी' पहनी, उसपर एक ग्रुप के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही डिमांड की कि गाने में से दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' से जुड़े सीन्स को काट दिया जाए.
उठ रही कुछ सीन्स और डायलॉग्स को हटाने-बदलने की मांग
इसके अलावा 'पठान' फिल्म एक और खबर को लेकर चर्चाओं में है. वह यह कि सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. उन्हें देखकर फिल्म में कुछ बदलाव करने की भी मांग लोग कर रहे हैं. हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि अब तक फिल्म के प्रोड्यूसर्स को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन नहीं मिला है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड से दीपिका पादुकोण के कुछ सेंशुअस डांस मूव्ज को भी हटाने की बात कही गई है. गाने में कुछ दृश्य आपत्तिजनक बताए जा रहे हैं. साथ ही डायलॉग 'मिसेस भारतमाता' की जगह 'हमारी भारतमाता' का इस्तेमाल हो, यह भी डिमांड रखी गई है.
YRF को नहीं मिला CBFC सर्टिफिकेशन
इंडिया टुडे को मिली जानकारी से पता लगा है कि फिल्म से जुड़ी जितनी भी इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसपर यश राज फिल्म्स के प्रोड्यूसर्स को सेंसर बोर्ड की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. न ही कोई सेंसर सर्टिफिकेट मिला है. CBFC ने भी अबतक कोई गाइडलाइन्स जारी नहीं की है. एक इनसाइडर ने बताया, "सोशल मीडिया पर विश्वास नहीं किया जा सकता. YRF को बोर्ड की ओर से सेंसर सर्टिफिकेट मिलना बाकी है. फिल्म में जो भी बदलाव किए जाएंगे, उसके बारे में सबसे पहले YRF को जानकारी दी जाएगी. कंपनी के हाथ में डॉक्यूमेंट्स को हैंडओवर किया जाएगा, इसके बाद ही कोई स्टेप लिया जाएगा."
सीनियर ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने कहा, "सोशल मीडिया पर जो भी चीजें चल रही हैं, उसके बेसिस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया जाता है. मेरे पास YRF की ओर से कोई सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर कन्फर्मेशन नहीं आया है. जब भी उन्हें यह मिलेगा, वह मेरे साथ जरूर शेयर करेंगे और फिर मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगा. तब तक हम उस बात पर ध्यान नहीं देंगे जो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है."
जानकारी के लिए बता दें कि 'पठान' में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और शाहरुख खान लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं. चार साल बाद अपने बादशाह, स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.