Advertisement

यश राज को शाहरुख खान का सहारा, 3 साल 4 बड़ी फ्लॉप के बाद चाहिए DDLJ की चमक

रणबीर कपूर की 'शमशेरा' बीते शुक्रवार रिलीज हुई. पहले ही दिन फिल्म का कलेक्शन देखने के बाद सभी को समझ आने लगा कि जितनी हवा बनाई जा रही थी फिल्म उससे बहुत कमजोर कमा रही है. बॉलीवुड के टॉप स्टूडियोज में से एक यश राज फिल्म्स के खाते में एक और बड़ी फ्लॉप दर्ज होने के पूरे चांस हैं. ऐसे में उनका मसीहा अब एक ही हीरो हो सकता है- शाहरुख खान!

पठान पठान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 2018 के बाद बीते शुक्रवार 'शमशेरा' (Shamshera) के साथ बड़ी स्क्रीन पर वापस लौटे. अपनी ज्यादातर फिल्मों में एक अर्बन हीरो का किरदार निभाने वाले रणबीर इस बार ब्रिटिश राज के टाइम बगावत करने वाले एक डाकू के रोल में दिखे. 'शमशेरा' के ट्रेलर ने काफी माहौल बनाया, लेकिन जब रिलीज की बारी आई तो पहले ही दिन फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये की रेंज में सिमट गया. 

Advertisement

'अग्निपथ' जैसी बॉक्स ऑफिस हिट दे चुके डायरेक्टर करण मल्होत्रा, रणबीर कपूर जैसा टॉप बॉलीवुड स्टार, भयानक विलेन के रोल में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और दमदार स्पेशल इफेक्ट वाले विजुअल्स के बावजूद 'शमशेरा' की कमाई ठंडी ही रही. नतीजा ये है कि 3 दिन बाद फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 31.75 करोड़ रुपये तक जाकर थम गया. 

फिल्म की नाकामी से जो सबसे ज्यादा नुक्सान होता है, उसे झेलते हैं प्रोड्यूसर. और 'शमशेरा' के मेकर्स यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के लिए फ्लॉप फिल्मों की बढ़ती लिस्ट एक बहुत बड़ी टेंशन है. उनकी अगली बड़ी फिल्म अब 'पठान' (Pathan) है जिसमें हीरो हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan). यश राज फिल्म्स को बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट के लिए शाहरुख का ही सहारा है. आइए आपको बताते हैं क्यों है ऐसा...

Advertisement

3 साल 4 बड़ी फ्लॉप 

YRF के लिए 2019 में आई 'मर्दानी' आखिरी बड़ी हिट रही थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि रानी मुखर्जी की फिल्म ने लगभग 25 करोड़ के बजट के बदले, बॉक्स ऑफिस पर यश राज को 47 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा कर दिए. 

2018 में आमिर खान के लीड रोल वाली 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के बड़े फेलियर के बाद 2019 में ऋतिक रोशन रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर', बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई. 'मर्दानी 2' की कामयाबी यश राज के लिए साल की एकदम परफेक्ट एंडिंग रही.

कोविड 19 और लॉकडाउन वाले दौर के बाद दोबारा रंग में लौटे थिएटर्स में उन्हें बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट नहीं मिली. नवंबर 2021 में जहां 45 करोड़ बजट वाली 'बंटी और बबली 2' फ्लॉप हुई, वहीं 2022 में अभी तक YRF की फिल्मों का जो हाल हुआ है, उसे वो भूल ही जाना चाहेंगे. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी रणवीर सिंह स्टारर 'जयेशभाई जोरदार' का बजट 90 करोड़ था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई. लगभग 200 करोड़ के बजट वाली अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' 70 करोड़ से भी कम में सिमट गयी. 150 करोड़ रिपोर्टेड बजट वाली 'शमशेरा' के भी 60-70 करोड़ तक सिमट जाने के पूरे चांस दिख रहे हैं. 

Advertisement

टॉप हीरोज भी नहीं चले 

यश राज फिल्म्स के प्रोजेक्ट जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर ठंडे साबित हुए हैं, उसमें सबसे बड़ी टेंशन वाली बात रही बड़े स्टार्स का फ्लॉप होना. मेकर्स ने खुद भी कहां सोचा होगा कि उन्हें 'हम तुम' जैसी सरप्राइज हिट देने वाले सैफ अली खान, बॉक्स ऑफिस किंग अक्षय कुमार, YRF से ही डेब्यू करने वाले रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे हिट स्टार्स भी फ्लॉप हो जाएंगे. 

शमशेरा

ये सभी हीरोज अपनी अगली फिल्मों से वापसी का पूरा दम रखते हैं. मगर इनके सहारे चलने की उम्मीद रखने वाला प्रोडक्शन हाउस बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. 

आने वाले प्रोजेक्ट्स 

बड़ी फिल्मों के औंधे मुंह गिरने के बाद यश राज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट भी खतरे में आ गए हैं. 2022 में उनके पास विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' है, जिसे लेकर कोई अपडेट अभी तक शेयर नहीं किया गया है और न ही फिल्म के बारे में कहीं कोई चर्चा है.

इसके अलावा मेकर्स इस समय 'महाराजा' पर भी काम कर रहे हैं, जिससे आमिर खान के बेटे जुनैद खान के डेब्यू करने की खबरें आई थीं. लेकिन इस फिल्म की भी अभी तक कोई खास खोज-खबर नहीं आई है. अगर मान लें कि दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होंगी, तो फिलहाल इनका हाल भी सुकून देने वाला नहीं नजर आ रहा.

Advertisement

ऐसे में मेकर्स यश राज फिल्म्स को अपने जिस प्रोजेक्ट से धमाकेदार वापसी की उम्मीद होगी, वो है शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान'. 

90s में साबित हुए थे गेम चेंजर 

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

शाहरुख खान पहले भी यश राज फिल्म्स के लिए गेम चेंजर साबित हो चुके हैं. 90s की बात करें तो '89 में 'चांदनी' के बाद मेकर्स की 'लम्हे' और 'आइना' बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा करने में नाकाम रही थीं. 1993 में शाहरुख की ब्रेकआउट फिल्म 'डर' ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर फिर से हरियाली दिखाई.

1994 में अक्षय कुमार-सैफ अली खान स्टारर 'ये दिल्लगी' हिट तो हुई, मगर यश राज के लिए जोरदार कामयाबी वाला वक्त रहा 1995 से 2000 तक. इन 5 सालों में शाहरुख के साथ आईं उनकी तीन फिल्में- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है और मोहब्बतें, बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ हिट्स रहीं. यही वजह है कि अब एक बार फिर से यश राज फिल्म्स को अपनी नाव पार लगाने के लिए शाहरुख और 'पठान' से बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी.

पठान का गणित

25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही 'पठान' का इन्तजार फैन्स बहुत बेसब्री से कर रहे हैं. एक तो शाहरुख इस फिल्म से 5 साल बाद हीरो बनकर लौट रहे हैं. ऊपर से इसमें वो एक स्पाई के रोल में तूफानी एक्शन भी करने वाले हैं. उनके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस हैं जबकि विलेन के रोल में जॉन अब्राहम हैं.

Advertisement

'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने यश राज को 'वॉर' जैसी बड़ी हिट भी दी है और जनता भी जान चुकी है कि कहानी में ताबड़तोड़ एक्शन फिट करने में वो कितने एक्सपर्ट हैं. ये सभी फैक्टर मिलकर 'पठान' के लिए फैन्स की एक्साइटमेंट का पारा बढ़ा रहे हैं.

इसी साल एक और स्टूडियो को मिला है गेम चेंजर 

यश राज फिल्म्स की तरह भूषण कुमार भी एक अदद बड़ी हिट के लिए बहुत जोर से इंतजार कर रहे थे. जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2, नुशरत भरूचा की छोरी, आयुष्मान खुराना के साथ चंडीगढ़ करे आशिकी-अनेक के साथ-साथ भूषण ने प्रभास की पैन इंडिया फिल्म 'राधे श्याम' की भी नाकामी झेली.

आखिरकार कार्तिक आर्यन उनके लिए गेम चेंजर साबित हुए और उनकी स्टार पावर पर टिकी 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी हिट साबित हुई. 185 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी इस फिल्म ने भूषण को इतनी राहत दी कि उन्होंने अपने हीरो कार्तिक आर्यन को एक बहुत महंगी कर गिफ्ट कर दी.

यश राज फिल्म्स को अब यही इंतजार होगा कि किसी तरह 2022 खत्म हो और 'पठान' रिलीज हो. ताकि शाहरुख का जादू पूरे पावर के साथ चले और उन्हें एक बहुत बड़ी हिट मिले. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement