
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आजकल बड़ी स्क्रीन से दूर चल रहे हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने अपने फैन्स के लिए जोरदार फिल्में बना डाली हैं जो अगले साल थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाने वाली हैं. जो फैन्स शाहरुख को मिस कर रहे हैं उन्हें खुश कर देने वाला एक वीडियो अब सामने आया है.
शाहरुख हाल ही में मुंबई पुलिस के इवेंट उमंग 2022 (Umang 2022) में पहुंचे थे. इस इवेंट से उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहरुख इस वीडियो में इवेंट होस्ट कर रहे कॉमेडियन कपल हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और भारती सिंह (Bharti Singh) के साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं. हर्ष के साथ बात करते हुए शाहरुख ने मुंबई के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे के साथ भी मस्ती कर डाली.
शाहरुख का परफॉरमेंस
हर्ष ने स्टेज पर शाहरुख से बात करते हुए कहा, 'यहां पर इतने सारे सेलेब्रिटी आए हैं लेकिन मेरी नजर कमिश्नर साहब से नहीं हट रही. जिस शान से वो बैठे हैं, सब लोग उनकी हर बात मानते होंगे.' इसके बाद उन्होंने शाहरुख से कहा कि मुंबई का पुलिस कमिश्नर होना कितनी बड़ी बात होगी.
इसपर शाहरुख ने कहा, 'मुंबई पुलिस का कमिश्नर होना सिर्फ इस महकमे के लिए नहीं, पूरे देश के अंदर बड़ी बात मानी जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ उनकी बात मानी जाती है. कुछ सिचुएशन ऐसी हैं, कुछ शख्स ऐसे हैं, खासकर एक शख्स के आगे कमिश्नर साहब भी सिर झुकाकर यस बॉस-यस बॉस करते रहते हैं.'
शाहरुख ने ये बताने के लिए पूर्व कमिश्नर की परमिशन ली कि वो किसके आगे झुकते हैं. और फिर वो सिचुएशन समझाने के लिए उन्होंने एक छोटा सा एक्ट किया. देखिए वीडियो:
शाहरुख ने सबको हंसाया
इसमें शाहरुख ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर का रोल किया और भारती ने उनकी पत्नी का. इस कॉमेडी भरे एक्ट से शाहरुख ने ये बताया कि मुंबई पुलिस के कमिश्नर को भी घर पहुंचने के बाद पत्नी के आगे किस तरह सरेंडर करना पड़ता है. पूर्व कमिश्नर संजय पांडे भी उनका ये एक्ट काफी एन्जॉय करते दिखे.
ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वो वीडियो पर कमेंट करते हुए शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो शाहरुख हाल ही में आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री' में एक कैमियो करते नजर आए थे. 2023 में शाहरुख लीडिंग हीरो के तौर पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं.
साल की शुरुआत में वो दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे. इसके बाद डायरेक्टर एटली की जोरदार एक्शन फिल्म 'जवान' में उनके साथ नयनतारा होंगी. अगले साल उनकी तीसरी रिलीज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' होगी. फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी काम कर रही हैं.