Advertisement

Rocketry में शाहरुख खान ने दिया सरप्राइज, छोटे रोल से किया बड़ा कमाल, फैंस बोले- किंग...

किंग खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाये हुए हैं. इसलिये फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार है. पर ये क्या शाहरुख खान ने पठान से पहले स्क्रीन पर आकर सबको सरप्राइज कर दिया.

शाहरुख खान, आर माधवन शाहरुख खान, आर माधवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • पठान से पहले बड़े पर्दे दिखे बॉलीवुड बादशाह
  • माधवन की फिल्म से किया कमबैक

इस शुक्रवार आर माधवन (R Madhavan) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट थिएटर्स में रिलीज हो गई. रॉकेट्री में आर माधवन ने एक वैज्ञानिक नम्बि नारायणन का रोल अदा किया है. फिल्म को तमिल के साथ हिंदी और इंग्लिश में भी रिलीज किया  गया. साइंटिस्ट के रोल में आर माधवन दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. ट्विस्ट तो तब आया जब फिल्म के बीच लोगों ने कैमियो रोल में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को देखा. 

Advertisement

माधवन की फिल्म में किंग खान 
किंग खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाये हुए हैं. इसलिये फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन शाहरुख खान ने पठान से पहले स्क्रीन पर आकर सबको सरप्राइज कर दिया. हां जी, सही पढ़ा आपने. जिन लोगों ने अब तक रॉकेट्री नहीं देखी है, उन्हें जानकर खुशी होगी कि माधवन की फिल्म में बॉलीवुड बादशाह ने छोटा सा रोल अदा किया है. 

कहां हैं Hina फिल्म की एक्ट्रेस? अदनान सामी, जावेद जाफरी से हुई शादी फिर तलाक

रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट में शाहरुख खान ने कैमियो रोल किया है. फिल्म में उन्हें नम्बि का इंटरव्यू लेते हुए दिखाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान का किरदार छोटा, लेकिन बढ़िया है. काफी इंतजार के बाद शाहरुख को बड़े पर्दे पर देख कर उनके फैंस अपना एक्साइटमेंट नहीं रोक पाये. कैमियो रोल से शाहरुख खान ने फिर साबित कर दिया कि किंग हमेशा किंग ही रहता है. 

Advertisement

और हां ये ट्वीट इस बात के गवाह हैं कि शाहरुख के प्रति फैंस का क्रेज कभी कम नहीं होने वाला है-

दिशा पाटनी के चेहरे को क्या हुआ? यूजर्स बोले- प्लास्टिक सर्जरी की दुकान

रॉकेट्री में शाहरुख खान को देख कर उन्हें लेकर अब तक तमाम ट्वीट किये जा चुके हैं. किंग खान को देख कर किसी को चक दे इंडिया के कबीर खान की याद आ गई, तो कोई बोला ऐसे ही उन्हें किंग खान का टैग नहीं दिया गया है. रॉकेट्री से पहले शाहरुख 2018 में जीरो में नजर आये थे. 4 साल से लोग उन्हें बिग स्क्रीन पर देखने की आस लगाये बैठे हैं. ऐसे में उन्हें रॉकेट्री में देख कर लोगों के दिलों को थोड़ी ठंडक पहुंची है.

खुशी की बात ये है कि देर से ही सही, शाहरुख की वापसी ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है. इसके लिये आर मारधवन को भी छोटा सा थैंक्यू बनता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement