Advertisement

'तुम बहुत बुरे दिखते हो...' जब डायरेक्टर का कमेंट सुन शाहरुख खान ने चुना विलेन का रोल

भारत ही नहीं, इंटरनेशनल ऑडियंस में भी शाहरुख का रोमांटिक अंदाज इतना पॉपुलर है कि लोग इस अवतार में उन्हें पर्दे पर देखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. लेकिन उन्होंने करियर की शुरुआत में विलेन के रोल भी खूब किए. अब उन्होंने इसकी वजह बताई है.

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान के खाते में एक नई अचीवमेंट दर्ज हो चुकी है. हाल ही में शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वो पहले इंडियन सेलेब्रिटी बन गए जिन्हें इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला. 

'रोमांस के किंग' कहे जाने वाले शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखते ही जनता क्रेजी हो जाती है. भारत ही नहीं, इंटरनेशनल ऑडियंस में भी उनका रोमांटिक अंदाज इतना पॉपुलर है कि लोग इस अवतार में उन्हें पर्दे पर देखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. लेकिन ये बात आज भी लोगों को हैरान करती है कि उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत में 'डर, 'अंजाम' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में विलेन के रोल निभाए थे. 

Advertisement

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बातचीत में शाहरुख ने बताया कि 'बुरे आदमी' के किरदार निभाने का फैसला उन्होंने एक डायरेक्टर के कमेंट के बाद लिया था. इस डायरेक्टर ने शाहरुख को 'बुरा दिखने वाला' कहा था.

क्यों रोमांटिक फिल्में नहीं करना चाहते थे शाहरुख? 
शाहरुख ने बताया, 'जब मैं मुंबई आया तो मुझे लगा मैं काफी बड़ा हो चुका हूं. मैं 25-26 साल का हो चुका था, आज जिस उम्र में लोग स्टार्ट कर चुके होते हैं उसके मुकाबले मैंने लेट स्टार्ट किया था. उस समय जो ज्यादातर फिल्में बनती थीं वो कॉलेज लव स्टोरीज होती थीं. मुझे उस समय डेस्क पर, चेयर में बैठना और कॉलेज स्टूडेंट की तरह बिहेव करना बहुत अजीब लग रहा था. मुझे ये ऑकवर्ड लगा.' 

फिर शाहरुख ने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में खुदपर ही व्यंग्य करते हुए कहा, 'मगर मुझे ये इतना भी ज्यादा ऑकवर्ड नहीं लगा था, इसलिए मैंने 36 साल का होने के बाद 'कुछ कुछ होता है' में वही काम किया!' 

Advertisement

जब शाहरुख को डायरेक्टर ने कहा 'बुरा दिखने वाला'
शाहरुख ने बिना नाम लिए एक हिंदी फिल्म डायरेक्टर से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया, 'उन्होंने कहा- 'तुम्हारी सबसे आकर्षक बात ये है कि तुम बहुत बुरे दिखते हो. क्योंकि ये सभी हीरोज, बहुत ज्यादा स्विस चॉकलेट जैसे दिखते हैं.' मैं स्विस-चॉकलेट जैसा नहीं दिखता था. तो मैंने कहा ठीक है, अगर मैं बुरा दिखता हूं तो मैं बुरे आदमियों के रोल करूंगा. जिन फिल्मों में मैंने बुरे आदमी का किरदार निभाया, उनमें से एक 'डर', यहां स्विट्जरलैंड में ही शूट हुई थी.' 

शाहरुख ने लोकार्नो, स्विट्जरलैंड में बैठे अपने फैन्स को खुश करते हुए कहा, 'मुझे लगता है यहां रह कर, आप लोगों के यहां का दूध पीकर, मैं भी चॉकलेटी हो गया. क्योंकि यहां जब 'डर' का शूट खत्म होने को था, तो यश चोपड़ा साहब ने मुझे कॉल करके कहा कि 'मैं तुम्हें एक लव स्टोरी में कास्ट करना चाहता हूं. तुम इतने भी बुरे नहीं लगते. और उन्होंने मेरे साथ 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' बनाई.' 

अपने चार्मिंग अंदाज में फैन्स के सामने फिर से अपना आइकॉनिक डायलॉग दोहराते हुए कहा, 'बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं... तो इस तरह एक चीज से दूसरी चीज होती चली गई और मैं (ऑनस्क्रीन) अच्छा आदमी बन गया. अब मैं कभी कभी अच्छा आदमी होता हूं, कभी बुरा आदमी और कभी कभी दोनों का मिक्स भी.' 

Advertisement

इसी इंटरव्यू में शाहरुख ने अपना अगला प्रोजेक्ट भी ऑफिशियली अनाउंस कर दिया. उन्होंने बताया कि अब वो अपनी उम्र को सूट करने वाले किरदार ज्यादा निभाना चाहते हैं और अब वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement