Advertisement

करोड़ों में शाहरुख-सलमान के बॉडीगार्ड की सैलेरी, यूसुफ इब्राहिम ने खोली सबकी पोल

कई बार ऐसी बातें मीडिया में सामने आती हैं, जहां बॉडीगार्ड्स की सैलेरी को लेकर लोग बातचीत करते हैं. उनका कहना रहता है कि सेलेब्स के ये बॉडीगार्ड्स काफी मोटी सैलेरी लेते हैं. सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा और शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह का नाम सबसे ज्यादा सामने आता है.

रवि सिंह, शाहरुख खान, यूसुफ इब्राहिम, शेरा, सलमान खान रवि सिंह, शाहरुख खान, यूसुफ इब्राहिम, शेरा, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

बॉलीवुड सेलेब्स से हर कोई मिलने को तरसता है. लेकिन जो इनके सबसे ज्यादा करीब होता है वो हैं बॉडीगार्ड. ये किसी फैन या ट्रोल को सेलेब के पास आने नहीं देते. उनकी सिक्योरिटी टाइट रखते हैं. सेलेब्स को सुरक्षित रखने का जिम्मा इन्हीं का तो होता है. पैपराजी तक से ये बचाते हैं. हाल ही में सेलिब्रिटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम कुछ ए-लिस्टर्स बॉलीवुड सेलेब्स को प्रोटेक्शन देते हैं. इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर का नाम शामिल है. 

Advertisement

कई बार ऐसी बातें मीडिया में सामने आती हैं, जहां बॉडीगार्ड्स की सैलेरी को लेकर लोग बातचीत करते हैं. उनका कहना रहता है कि सेलेब्स के ये बॉडीगार्ड्स काफी मोटी सैलेरी लेते हैं. सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा और शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह का नाम सबसे ज्यादा सामने आता है. दोनों को लेकर कहा जाता है कि ये करोड़ों में सैलेरी वसूलते हैं. शेरा तो सलमान को मालिक कहते हैं. सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज शेयर करते हैं. आजकल तो शेरा अपने बेटे को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री कराने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

सलमान के साथ कबसे हैं शेरा?
सलमान खान के साथ शेरा पिछले 20 सालों से हैं. अपनी सच्चाई, डेडिकेशन और प्रोफेशनल बर्ताव के चलते इन्होंने सलमान के दिल में अपनी जगह बनाई है. शेरा की खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी है, जिसका नाम है टाइगर सिक्योरिटी. वहीं, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह भी कम नहीं. पब्लिक अपीयरेंस हो या फिर बच्चों को सिक्योरिटी देना, रवि ही संभालते हैं. 

Advertisement

यूसुफ ने खोली पोल
हाल ही में एक पॉडकास्ट में यूसुफ इब्राहिम से पूछा गया कि क्या शाहरुख खान, रवि को सालाना 2.7 करोड़ सैलेरी देते हैं. इसपर यूसुफ ने कहा- जैसे कि मैंने पहले भी आपको कहा कि हम लोगों को नहीं पता होता कि कौन सा सेलेब किसे कितनी सैलेरी दे रहा है. इतना बड़ा अमाउंट को पॉसिबल ही नहीं.

वहीं, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा 2 करोड़ रुपये सैलेरी लेते हैं. इसपर यूसुफ ने कहा- देखिए, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का खुद का बिजनेस भी है. उनकी खुद की सिक्योरिटी कंपनी है. उनके और भी कई बिजनेस हैं. तो हो सकता है कि वो इतना कमा भी रहे हों या फिर इससे ज्यादा. 

अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड को लेकर एक बार खबर आई थी कि एक्टर उन्हें 1.2 करोड़ रुपये सैलेरी देते हैं. यूसुफ ने कहा- मेरे पास उनकी पर्सनल जानकारी नहीं है. अगर वो इतना दे रहे हैं तो महीने का 10-12 लाख रुपये हो गया. ये भी पॉसिबल नहीं. बॉडीगार्ड को लेकर कई चीजें होती हैं. एक्टर शूट पर कहां जा रहा है, प्रमोशन के लिए जा रहा है या फिर इवेंट में जा रहा है. हर जगह की अलग सैलेरी होती है. पूरे महीने में एक्टर कितनी जगह जाकर काम कर रहा है और उसके साथ बॉडीगार्ड है, ये भी मायने रखता है. तो डिपेंड करता है कई फैक्चर्स पर. मीडिया में बस छाप दिया गया है. सच्चाई कुछ और है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement