
सुपरस्टार शाहरुख खान को साउथ के फिल्ममेकर एटली के साथ ने कामयाबी के जिस शिखर पर पहुंचाया, वो एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया. अब लगता है कि बॉलीवुड के तमाम बड़े नामों की तरह शाहरुख को भी साउथ के डायरेक्टर्स की स्टोरीटेलिंग ज्यादा पसंद आने लगी है. एटली की डायरेक्ट की हुई 'जवान' से शाहरुख खान ने बॉलीवुड को सबसे कमाऊ फिल्म डिलीवर की थी. अब शाहरुख के एक ऐसे कोलेबोरेशन की खबर आ रही है जिसमें 'जवान' के रेकॉर्ड्स से भी बहुत आगे जाने का दम है.
'पुष्पा 2' डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे शाहरुख?
रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान अब एक और धमाकेदार कोलेबोरेशन करने जा रहे हैं. किंग खान अब एक देसी अवतार में, गांव की कहानी पर बेस्ड पॉलिटिकल ड्रामा में नजर आने वाले हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में शाहरुख हीरो नहीं, बल्कि एक एंटी-हीरो की रोल में नजर आएंगे और इस फिल्म को 'पुष्पा' फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर सुकुमार डायरेक्ट करने वाले हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शाहरुख खान पहले 'किंग' का शूट करने वाले हैं और फिर 'पठान 2' पर काम करेंगे. जबकि सुकुमार के खाते में भी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इसलिए शाहरुख-सुकुमार का प्रोजेक्ट शुरू होने में अभी काफी समय है. साउथ के फिल्ममेकर एटली के साथ धमाकेदार ब्लॉकबस्टर देने के बाद सुकुमार के साथ भी शाहरुख यकीनन एक और रिकॉर्डतोड़ हिट देना चाहेंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि 'जवान' से पहले साउथ के फिल्ममेकर्स के साथ शाहरुख का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं था?
साउथ के फिल्ममेकर्स के साथ ऐसा था शाहरुख का रिकॉर्ड
'जवान' से पहले भी शाहरुख ने साउथ के कई फिल्ममेकर्स के साथ काम किया था. इन फिल्ममेकर्स के साथ शाहरुख ने जो फिल्में कीं उन्हें तारीफ तो मिली और वक्त के साथ इनमें से कुछ फिल्मों को कल्ट का दर्जा भी मिल गया. मगर अपने समय पर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कामयाबी नहीं बटोर पाई थीं.
1998 में शाहरुख ने इंडियन सिनेमा के जीनियस डायरेक्टर्स में से एक मणिरत्नम के साथ 'दिल से' में काम किया था. साउथ और विदेशों में 'दिल से' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफॉर्म किया था, मगर उत्तर भारत में इसकी कमाई एवरेज से नीचे ही रही थी.
2001 में शाहरुख ने संतोष शिवन की फिल्म 'अशोक' की थी, जो असल में 'दिल से' के सिनेमेटोग्राफर थे. इस फिल्म की भी तारीफ तो खूब हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फ्लॉप मानी जाती है. साउथ के बड़े स्टार कमल हासन ने जब 'हे राम' डायरेक्ट की तो उन्होंने शाहरुख को भी एक महत्वपूर्ण रोल में कास्ट किया. एक बार फिर से किंग खान की परफॉरमेंस तो खूब सराही गई, लेकिन बॉक्स ऑफिस खाते में इस फिल्म के आगे 'फ्लॉप' लिखा गया.
के. एस. अधियमन की 'हम तुम्हारे हैं सनम' और कृष्णा वम्सी की 'शक्ति' भी शाहरुख के लिए हिट नहीं साबित हुईं. यहां तक कि हिंदी में तमाम बड़ी फ़िल्में बना चुके प्रियदर्शन की भी शाहरुख के साथ फिल्म 'बिल्लू' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. हालांकि, 'हम तुम्हारे हैं सनम' कम से कम फ्लॉप नहीं हुई.
एक वक्त तो ये बात एक अनकहा फैक्ट बन गई थी कि साउथ के फिल्ममेकर्स के साथ शाहरुख की फिल्म को तारीफ तो मिल जाएगी, मगर वो हिट नहीं हो पाएगी. लेकिन एटली की 'जवान' से ये बात ना सिर्फ झूठ साबित हुई, बल्कि ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनी. अब देखना है कि 'पुष्पा 2' जैसी धांसू फिल्म बनाने वाले सुकुमार के साथ शाहरुख का प्रोजेक्ट कबतक फ्लोर्स पर जाता है और ये फिल्म क्या कमाल करती है.