Advertisement

जब अमिताभ बच्चन के साथ सीन करते हुए लगा मैं कितना छोटा हूं: शाहरुख खान

अमिताभ ने इस खास मौके पर फिल्म के बारे में लिखा, "परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन. मोहब्बतें हमारे लिए कई कारणों से खास रही है. इस खूबसूरत लव स्टोरी को 20 साल हो चुके हैं."

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म मोहब्बतें को रिलीज हुए आज 20 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर अपने इमोशन्स शेयर किए हैं.

शाहरुख खान ने इस खास मौके पर ट्विटर पर #AskSRK ट्विटर चैट सेशन किया जिसमें उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, "सर मोहब्बतें को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं. इसके बिहाइंड द सीन्स के बारे में कुछ कहिए." शाहरुख खान ने इसका एक बहुत मजेदार जवाब दिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

शाहरुख खान ने लिखा, "मुझे याद है कि जब मैंने अमिताभ बच्चन जी के साथ पहला सीन किया था. तब मुझे अहसास हुआ कि मैं कितना छोटा हूं." बता दें कि ये फिल्म एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर हिट रही थी और माना जाता है कि इसी फिल्म में अमिताभ बच्चन के करियर की पटरी पर वापसी कराई थी.

अमिताभ ने इस खास मौके पर फिल्म के बारे में लिखा, "परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन. मोहब्बतें हमारे लिए कई कारणों से खास रही है. इस खूबसूरत लव स्टोरी को 20 साल हो चुके हैं. भावनाओं का रोलर कोस्टर. आप लोगों के प्यार के लिए आभारी हूं." बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में से एक मोहब्बतें 27 अक्टूबर, 2000 को रिलीज की गई थी.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement