
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के कमबैक का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. शाहरुख खान लंबे समय से अपनी फिल्म 'पठान' पर काम कर रहे हैं. लेकिन अड़चनें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं. किसी ना किसी कारण से शाहरुख खान की 'पठान' की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया जाता है. अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है.
पहले कोरोना वायरस, फिर शाहरुख खान की निजी जिंदगी की दिक्कतें और अब ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा, 'पठान' की शूटिंग में कई बड़ी अड़चनें आ चुकी हैं. शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' की शूटिंग स्पेन में होनी थी, जो अब नहीं हो पाएगी. इस बारे में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है.
4 साल बाद Shahrukh Khan की पर्दे पर होगी वापसी, 'पठान' के सेट से तस्वीर आई सामने
सूत्र ने कहा, ''पहले अक्टूबर में स्पेन में शूटिंग होने वाली थी. यहां फिल्म के दो गाने और कुछ एक्शन सीन फिल्माए जाने थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसे होने की वजह से ब्रेक पर थे. अब हमने जनवरी के लिए डेट फिक्स करके रखी थीं तो स्पेन में कोविड-19 के केस सबसे ज्यादा चल रहे हैं.''
सूत्र के मुताबिक, स्पेन में एक दिन में लाखों कोविड केस आ रहे हैं. यूं तो स्पेन की 80 प्रतिशत जनता वैक्सीन ले चुकी है, लेकिन फिर भी वहां शूटिंग करने के लिए हालात सही नहीं हैं. इसीलिए मेकर्स ने 'पठान' की शूटिंग को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म के मेकर्स शूट को फरवरी तक बढ़ाने का सोच रहे हैं. इसे लेकर शाहरुख और दीपिका पादुकोण से बातचीत की जा रही है.
Shahrukh Khan की प्यारी बेटी Suhana Khan ने पोस्ट की Sun Kissed फोटो, लिखा 'डिस्टर्ब मत करो'
दीपिका पादुकोण को अपने न्यू ईयर वेकेशन से वापस आने के बाद 'पठान' के शूट पर निकलना था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. शाहरुख खान की बात करें तो उन्होंने कुछ दिनों पहले ही डायरेक्टर आर बल्कि के साथ एक विज्ञापन शूट किया है. इसके अलावा शाहरुख ने एक गेमिंग शो के लिए भी विज्ञापन शूट किया था. 'पठान' का शूट जैसे आगे बढ़ता जा रहा है उससे जाहिर है कि फैंस को शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखने के लिए और लम्बा इंतजार करना होगा.