Advertisement

'पठान' रिलीज से पहले शाहरुख खान ने फैंस को किया सरप्राइज, क्यों मांगी माफी?

बॉलीवुड बादशाह के फैंस बेसब्री से 'पठान' रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 2 दिन बाद किंग खान को बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए एक्साइटिंग होने वाला है. पर उससे पहले शाहरुख खान ने फैंस का संडे बेहद दिलचस्प बना दिया है. शाहरुख ने मन्नत के बाहर खड़े हुए फैंस से मुलाकात की. पर किंग खान ने माफी भी मांगी है, जानें क्यों?

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. 25 जनवरी को 'पठान' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 'पठान' रिलीज से पहले किंग खान ने फैंस को नया सरप्राइज दिया है. शनिवार को बॉलीवुड बादशाह ने #AskSRK रखा. वहीं रविवार को उन्होंने घर के बाहर जमा हुए फैंस से मुलाकात की. 

किंग खान का फैंस को सरप्राइज
बॉलीवुड बादशाह के फैंस बेसब्री से 'पठान' रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 2 दिन बाद किंग खान को बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए एक्साइटिंग होने वाला है. पर उससे पहले शाहरुख खान ने फैंस का संडे बेहद दिलचस्प बना दिया है. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख खान मन्नत के टेरेस पर खड़े होकर फैंस को प्यार देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में मन्नत के बाहर जमा हुई भीड़ देख कर पता चल रहा है किंग खान की झलक पाने को फैंस कितना बेताब थे. बहुत कम ऐसे मौके होते हैं, जब शाहरुख को यूं फैंस से मिलते हुए देखा जाता है. पर देखिये इस बार वो बिना कुछ कहे अपने चाहने वालों से मिलने आ गए. 

वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. किंग खान लिखते हैं, 'एक प्यारी सी रविवार शाम के लिए धन्यवाद. माफी लेकिन, मुझे उम्मीद है कि लाल गाड़ी वालों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली थी. पठान के लिए अपने टिकट बुक करें और मैं आपको वहां देखूंगा.' शाहरुख खान की झलक पाकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई हो चुका है. 

ओपनिंग डे पर होगा बेहतरीन कलेक्शन 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पठान' की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से हो रही है.  यही वजह है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 30-35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. वो भी तब जब 'पठान' के मेकर्स ने इसका प्रमोशन ना करने का फैसला लिया है. #AskSRK के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो कपिल शर्मा शो पर प्रमोशन के लिए आएंगे, तो इसके जवाब में सुपरस्टार ने कहा कि सीधा थिएटर में मिलेंगे. 

Advertisement

शाहरुख खान फैंस 25 तारीख के लिए टिकट बुक कर ली है ना? बाद में मत कहना अलर्ट नहीं किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement