
बॉलीवुड फिल्म स्वदेश के मशहूर गाने ये जो देश है तेरा को अब अमेरिकी नेवी ने गाया है जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 2004 में आई शाहरुख खान की इस फिल्म में संगीत दिया था ए आर रहमान ने और इस गाने को गाया भी उन्होंने ही था. देश की याद में गाए इस गीत में एक अलग तरह की ही देश भक्ति दिखती है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने इस वीडियो को शेयर किया है. उनके इस ट्वीट पर अब शाहरुख खान और एआर रहमान ने भी रिेएक्ट किया है. यूएस चीफ ऑफ नवल ऑपरेशंस के डिनर इवेंट पर अमेरिकी नेवी के 4 मेंबर इस गाने को गा रहे हैं. संधू ने ट्वीट में लिखा है- ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता.
यूएस नेवी बैंड ने भी एक ट्वीट करके दोस्ती और होली की बधाई दी है.
बता दें कि आशुतोष गोवरिकर की फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान लीड कैरेक्टर में थे. इस फिल्म में शाहरुख अमेरिका में होते हैं, वहां नासा में स्पेस साइंटिस्ट होते हैं और एक दिन वो स्वदेश यानी भारत लौट आते हैं. यहां वे अपने गांव गौरी अम्मा को ले जाने के लिए आते हैं पर गांव की समस्याओं को देख कर यहीं रह जाते हैं.
शाहरुख ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- ये शेयर करने के लिए शुक्रिया सर. कितना प्यारा है. इस फिल्म को बनाते वक्त की सारी यादें ताजा हो गईं. आशुतोष, रोनी और एआर रहमान सभी का शुक्रिया जिन्होंने इस सुंदर फिल्म को बनाने में अपना योगदान दिया.
वहीं, ए आर रहमान ने लिखा है कि स्वदेस रूल्स फॉर एवर.