
सुपरस्टार शाहरुख खान के फैन्स को तब बहुत बड़ा झटका लगा था जब सामने आया कि 'डॉन 3' बन तो रही है, मगर किंग खान इसमें डॉन नहीं बनने वाले. 'डॉन 3' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और वो इस आइकॉनिक फिल्म कैरेक्टर को एक मॉडर्न अंदाज में प्ले करते नजर आएंगे. बाद की खबरों में ये भी साफ हो गया कि इससे पहले डॉन बन चुके शाहरुख, इस फिल्म में नहीं नजर आएंगे.
अगर आप भी शाहरुख को डॉन के रोल में देखने का इंतजार कर रहे थे तो भले 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट आपको खुशी न दे पाई हो, मगर अब आपकी खुशी के लिए एक नया दरवाजा खुलता नजर आ रहा है. शाहरुख अभी भी डॉन के रोल में नजर आ सकते हैं.
शाहरुख फिर बनेंगे 'डॉन'!
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान एक बार फिर से डॉन बनने जा रहे हैं. हालांकि ये 'डॉन 3' में नहीं मगर एक दूसरे प्रोजेक्ट में होने वाला है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री में ये चर्चा गर्म है कि सुहाना खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' में शाहरुख एक डॉन का किरदार निभाने वाले हैं.
रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि 'किंग' के साथ सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष जैसे डायरेक्टर जुड़े हुए हैं. एक सूत्र ने बताया, 'सिद्धार्थ और सुजॉय के साथ शाहरुख खुद फिल्म के हर पहलू पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इन तीनों ने मिलकर शाहरुख के लिए एक बहुत कूल और स्वैग भरा किरदार तैयार किया है.'
अंडरवर्ल्ड का किंग
ये भी जानकारी सामने आई है कि फिल्म का टाइटल 'किंग' इसलिए रखा गया है क्योंकि शाहरुख का किरदार 'अंडरवर्ल्ड का किंग' होगा. बता दें, पहले कहा गया था कि सुहाना खान की फिल्म में शाहरुख का एक खास, लंबा कैमियो होगा. कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया कि अब फिल्म में शाहरुख का अच्छा-खासा लंबा रोल होगा और ये एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा. रिपोर्ट्स में बताया गया कि 'किंग' को 200 करोड़ के बजट में एक दमदार एक्शन एंटरटेनर बनाया जाएगा.
शाहरुख और सुहाना की इस फिल्म पर काफी समय से काम चल रहा है. हालांकि, इसे अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है, मगर रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसका शूट इस साल सितंबर तक शुरू हो जाएगा. फिल्म को 2025 में रिलीज की प्लानिंग के साथ बनाया जा रहा है.