Advertisement

खाना नहीं खाते शाहरुख खान, कॉफी इतनी पसंद कि ऑफ‍िस में खुलवाया स्टारबक्स

स्टारबक्स के सीईओ सुशांत दाश ने ये खुलासा किया है कि स्टारबक्स का खार आउटलेट, जो शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिस में है, उसे खोलने की बड़ी वजह शाहरुख खान का कॉफी प्रेम ही है. स्टारबक्स का ये आउटलेट, बांद्रा-खार इलाके में मीटिंग्स के लिए लोगों की फेवरेट जगहों में से एक है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान कितना कम सोते हैं, इस बारे में उनके साथ काम कर चुके हर शख्स के पास एक कहानी मिल जाती है. उनका इतना कम सोना, उनके कॉफी लवर होने का एक वाजिब कारण भी है. लेकिन शाहरुख का कॉफी प्रेम इतना तगड़ा है कि उन्होंने अपने ऑफिस में स्टारबक्स का एक आउटलेट खुलवा डाला! 

स्टारबक्स के सीईओ सुशांत दाश ने ये खुलासा किया है कि स्टारबक्स का खार आउटलेट, जो शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिस में है, उसे खोलने की बड़ी वजह शाहरुख खान का कॉफी प्रेम ही है. 

Advertisement

शाहरुख ने की स्टारबक्स आउटलेट की डिमांड 
15th रोड पर बना स्टारबक्स का ये आउटलेट, बांद्रा-खार इलाके में मीटिंग्स के लिए लोगों की फेवरेट जगहों में से एक है. राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे सुशांत दाश से ये पूछा गया कि ये पर्टिकुलर आउटलेट खुला कैसे और क्या ये सच में शाहरुख की डिमांड की वजह से खुला है, जैसा अक्सर कहा जाता है? 

सवाल का जवाब देते हुए सुशांत ने कहा, 'वो (स्टारबक्स) के बहुत बड़े फैन हैं, ऐसा मैंने सुना है. उन्हें अपनी बिल्डिंग में एक स्टोर चाहिए था, जहां उनके पास जगह थी. वो खूबसूरत स्टोर है और उन्हीं की जगह है, वही लैंडलॉर्ड हैं. उनके ऑफिस से किसी ने अप्रोच किया था, ये कहते हुए कि उनकी बहुत इच्छा है, क्या आप लोग इसमें इंटरेस्टेड हैं. बात बन गई और वो बहुत प्यारा स्पेस है.' 

Advertisement

पिछले कई सालों में शाहरुख के साथ काम कर चुके कई लोगों ने उनके कॉफी प्रेम के बारे में बात की है. फिल्ममेकर आनंद एल. राय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख केवल तंदूरी चिकन और कॉफी पर पूरी लाइफ जिंदा रह सकते हैं. 

आलिया को नापसंद है शाहरुख की ये बात 
शाहरुख के साथ डियर जिंदगी में काम कर चुकीं आलिया भट्ट ने, फिल्म के सेट पर हुआ एक मजेदार किस्सा इंडियन एक्सप्रेस को बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें शाहरुख की कोई भी बात नापसंद नहीं है. लेकिन 'जवान' सुपरस्टार में एक चीज ऐसी है जो उन्हें खराब लगी. आलिया ने बताया, 'वो बिल्कुल नहीं खाते. मैं एक घटना बताती हूं. सेट्स पार एकदम सन्नाटा रहता था. किसी को बोलने की इजाजत नहीं थी. हम बहुत हैवी सीन्स, लंबे टेक्स और बहुत सारे लंबे डायलॉग होते थे. हम पूरे सीन एक बार में करते थे. 

आलिया ने आगे बताया, 'अचानक से मुझे गुर्राने की एक आवाज सुनाई दी और मैं सेन्स कर पा रही थी कि वो शाहरुख के पेट से आ रही है फिर हम उन्हें बिस्किट देते. वो बहुत कॉफी पीते हैं. मैं भी कॉफी पीती हूं लेकिन मैं अपना खाना भी खाती हूं. तो मुझे ये खराब लगता था और मैं उन्हें कहती थी कि उन्हें खाते रहना चाहिए.' 

Advertisement

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपनी अगली फिल्म, एक्शन एंटरटेनर 'किंग' पर काम शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी और इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म का शूट जनवरी 2025 में शुरू होगा और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट 2 नवंबर को शाहरुख के बर्थडे पर होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement