Advertisement

फिर बादशाह बने शाहरुख खान, TIME100 2023 में टॉप पर पहुंचे, मेसी-मेगन मार्कल को पीछे छोड़ा

शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' के लिए 1.2 मिलियन यानी 12 लाख वोट्स में से चार पर्सेंट वोट मिले हैं. मैगजीन ने हाल ही में TIME की मोस्ट इन्फ्लूएंशियल लोगों की एनुअल लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान ने टॉप किया है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

बादशाह के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. हां, सही पढ़ा आपने. खुश हो जाइए, क्योंकि आपके फेवरेट सुपरस्टार शाहरुख खान ने टाइम्स मैगजीन में बाजी मार ली है. वो इसलिए, क्योंकि एक्टर ने TIME100 की लिस्ट में टॉप किया है. इन्होंने अपने पीछे फुटबॉल प्लेयर लियॉनिल मेसी, प्रिंस हैरी, मेगन मार्कल, ऑस्कर विनर मिशैल यीओह और मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग को छोड़ दिया है. 

Advertisement

शाहरुख ने मारी बाजी
अमेरिकन पब्लिकेशन्स के अनुसार, शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' के लिए 1.2 मिलियन यानी 12 लाख वोट्स में से चार पर्सेंट वोट मिले हैं. मैगजीन ने हाल ही में TIME की मोस्ट इन्फ्लूएंशियल लोगों की एनुअल लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान ने टॉप किया है. आज के समय में शाहरुख खान (57 साल की उम्र) फिल्म 'पठान' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. यह ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म ने एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म जनवरी के महीने में रिलीज हुई थी और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी हैं. ये बात अलग है कि शाहरुख के चाहने वाले ओटीटी पर अनकट सीन्स के साथ इस फिल्म को देखना एन्जॉय कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. हालांकि, बीच में जब-जब शाहरुख को लीड रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने करने से इनकार कर दिया. मना के पीछे की वजह रही, एक्टर को रोल पसंद नहीं आया. 

दूसरे स्थान पर कौन?
इस लिस्ट में दूसरा स्पॉट ईरानियन महिला को मिला है. इस महिला ने अपने देश के इस्लाम के खिलाफ एक कैंपेन रन किया था, जिसमें उन्होंने कई चीजों पर सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि इस तरह के इस्लामिक कल्चर से महिलाओं को थोड़ी राहत मिले. इस महिला को टोटल तीन पर्सेंट वोट मिले हैं. 16 सितंबर को ईरान में 22 साल की लड़की महसा अमीनी की मौत हुई थी. इसी महीने महसा को ईरान मॉरैलिटी पुलिस ने डिटेन किया था. उनका कहना था कि महसा ने अपने बालों को हिजाब से ठीक तरह से कवर नहीं किया था, इसलिए उन्हें डिटेन करना पड़ा. महसा ने इसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया था. और इसके तीन दिन बाद इनका निधन हो गया था. महसा को TIME 2022 हीरोज ऑफ द ईयर में भी जगह मिली थी. इसके साथ ही महसा पर्सन ऑफ द ईयर भी जीती थीं. 

तीसरे, चौथे और पांचवे पर कौन?
तीसरे और चौथे नंबर पर 1.9 फीसदी वोट हासिल करके ब्रिटन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल हैं. इसी साल जनवरी के महीने में द ड्यूक ऑफ ससेक्स ने अपनी मेमॉयर 'स्पेयर' रिलीज की थी. इसमें उन्होंने ब्रिटन के रॉयल परिवार के खिलाफ कई चीजें लिखी थीं. पांचवे नंबर पर फुटबॉल प्लेयर लियॉनिल मेसी रहे. इन्होंने बीते साल अर्जेंटीना टीम से वर्ल्ड कप जीता था. कतर में हुए इस मैच में इनकी टीम ने फ्रांस को हराया था. लियॉनिल 1.8 फीसदी वोट जीतकर पांचवे स्थान पर आए हैं. 

Advertisement

इसके अलावा जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं, वह हैं ऑस्कर विनर मिशैल यीओह, पूर्व टेनिस प्लेयर सेरीना विलियम्स, मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग और ब्रजीलियन राष्ट्रपति Luiz Inacio Lula da Silva. मैगजीन के मुताबिक, यह लिस्ट 13 अप्रैल को एडिटर खुद रिवील करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement