Advertisement

'डंकी' प्रोमोट करने जयपुर के मॉल में पहुंचेंगे शाहरुख खान? वायरल हो रहा इनवाईट, ये है सच्चाई

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर एक इनवाईट वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि शाहरुख 'डंकी' प्रोमोट करने जयपुर के एक मॉल पहुंच रहे हैं. उनके साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू के आने की भी बात कही गई है.

'डंकी' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'डंकी' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली रिलीज 'डंकी' के लिए दर्शक तैयार बैठे हैं. फिल्म की रिलीज में एक हफ्ते से भी कम वक्त रह गया है और बेसब्री से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है. फिल्म में शाहरुख के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी हैं. 

हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कंपनी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम से एक इनवाईट वायरल होने लगा. इसमें कहा गया है कि किंग खान जयपुर में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आ रहे हैं. ये भी दावा किया गया कि शाहरुख के साथ विक्की और तापसी भी जयपुर में होंगे. इनवाईट में दी जानकारी में बताया गया कि फिल्म की टीम पहले जयपुर के एक नामी होटल में प्रेस कांफ्रेंस करेगी और फिर जीटी मॉल में एक प्रमोशनल इवेंट होगा. लेकिन ये इनवाईट फेक है. 

Advertisement

शाहरुख की कंपनी ने इनवाईट को बताया फेक 
'डंकी' को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है. प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी गई कि जयपुर में 'डंकी' के प्रमोशनल इवेंट का इनवाईट फेक है. 

रेड चिलीज ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम, 23 दिसंबर को जयपुर के जीटी मॉल में 'डंकी' के लिए एक फेक प्रमोशन इनवाईट सर्कुलेट हो रहा है. कृपया ध्यान दें कि ये बिल्कुल झूठ है और न ही रेड चिलीज, न कास्ट और फिल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इसका सपोर्ट कर रहा है. हम सभी से निवेदन करते हैं कि इसमें भाग लेने से बचें. कोई इवेंट होने पर, हम ऑफिशियल जानकारी शेयर करेंगे.'

जल्द शुरू हो रही है 'डंकी' की एडवांस बुकिंग 
'3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, शाहरुख के साथ 'डंकी' लेकर आ रहे हैं. इसी साल 'पठान' और 'जवान' जैसी धमाकेदार फिल्मों की कामयाबी के बाद, शाहरुख की तीसरी फिल्म से बहुत उम्मीदें की जा रही हैं. हाल ही में 'डंकी' का ट्रेलर सामने आया जिसने जनता को फिल्म देखने के लिए पूरी तरह मोटिवेट कर दिया है. 

Advertisement

कई रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई है कि 'डंकी' के लिए शनिवार शाम से एडवांस बुकिंग शुरू हो सकती है. फिल्म की एडवांस बुकिंग विदेशों में पहले से ही शुरू हो चुकी हैऔर वहां इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. तो आप भी 'डंकी' का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने के लिए तैयार हैं न! 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement