
वेटरन सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं. प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में विलेन, सुप्रीम यास्किन का किरदार निभा रहे कमल हासन का लुक देखकर लोगों के मुंह खुले रह गए थे. उनका ये किरदार फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. दूसरी तरफ, कमल 28 साल बाद अपनी सुपरहिट फिल्म 'इंडियन' (हिंदी में 'हिंदुस्तानी') का सीक्वल लेकर आ रहे हैं.
मंगलवार को कमल की फिल्म 'इंडियन 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया. मुंबई में इवेंट पर पहुंचे कमल हासन ने अपने 'दोस्त', सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में भी बात की, जिन्होंने हाल ही में हिंदी फिल्मों में अपने 32 साल पूरे किए हैं. कमल ने अपनी ही डायरेक्ट की हुई फिल्म 'हे राम' में शाहरुख को एक महत्वपूर्ण रोल के लिए कास्ट किया था.
शाहरुख ने फ्री में की थी 'हे राम'
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'इंडियन 2' के ट्रेलर लॉन्च पर कमल से पूछा गया कि क्या उन्होंने, पहले के मुकाबले 'जवान' स्टार में अब कोई चेंज नोटिस किया है? तो कमल ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं मिस्टर शाहरुख खान की तरफ से ये बात बोलना चाहता हूं, क्योंकि मुझे यकीन है कि वो मुझे ऐसा करने देंगे. जब हमने साथ काम किया था, तो हम सब बस आम लोग होते थे. हम दोस्त हैं. और फैक्ट की बात ये है कि शाहरुख साहब ने वो फिल्म फ्री में की थी. आपको और क्या चाहिए?' कमल हासन के ये बताते ही इवेंट पर मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे.
उन्होंने आगे कहा, 'ये कोई सुपरस्टार नहीं कर सकता. ऐसा एक फैन, आर्ट को सहेज के रखने वाला व्यक्ति और एक अच्छा एक्टर ही कर सकता है. मैं हमेशा उनका बहुत शुक्रगुजार रहूंगा.'
'सुपरस्टार' का टैग
कमल हासन ने खुद को और शाहरुख को मिले 'सुपरस्टार' के टैग के बारे में बोलते हुए कहा, 'हम ये सब नहीं देखते. बाद में आप लोग हमें ये टाइटल देते हैं और हम शर्माते हुए इन्हें स्वीकार कर लेते हैं.'
कमल हासन की अगली रिलीज 'कल्कि 2898 AD' है. फिल्म में उनके साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और शाश्वत चैटर्जी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. कमल की अगली फिल्म 'इंडियन 2' 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.
इस फिल्म में कमल फिर से अपने आइकॉनिक किरदार, सेनापति के गेटअप में नजर आने वाले हैं. इन दो फिल्मों के अलावा भी कमल के पास आने वाले वक्त में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें 'विक्रम 2' भी शामिल है.