Advertisement

इंस्टा फिल्टर को लेकर चकराईं Mira Rajput, Shahid Kapoor ने दिया मजेदार जवाब, Video

वीडियो में मीरा राजपूत, शाहिद पर फिल्टर को लगाने की कोशिश करती हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता. फिर वह फोन को अपनी ओर घुमाती हैं और उनका चेहरा पूरी तरह बदल जाता है. मीरा एक बार फिर फोन को शाहिद के चेहरे की तरफ करती हैं लेकिन कुछ नहीं होता. ऐसे में वह कहती हैं- ये तुम पर काम क्यों नहीं कर रहा? मीरा की इस बात के जवाब में शाहिद कपूर कहते हैं- क्योंकि मेरा चेहरा परफेक्ट है.

शाहिद कपूर, मीरा राजपूत शाहिद कपूर, मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • फिल्टर के काम ना करने पर चकराईं मीरा
  • शाहिद ने दिया मीरा को जवाब
  • फैंस कर रहे एक्टर की तारीफ

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करते देखा जाता है. अब मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मीरा इंस्टाग्राम का नया फिल्टर ट्राई कर रही हैं. हालांकि ये फिल्टर शाहिद कपूर पर काम नहीं कर रहा. 

Advertisement

शाहिद ने दिया मीरा को जवाब

वीडियो में मीरा राजपूत, शाहिद पर फिल्टर को लगाने की कोशिश करती हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता. फिर वह फोन को अपनी ओर घुमाती हैं और उनका चेहरा पूरी तरह बदल जाता है. मीरा एक बार फिर फोन को शाहिद के चेहरे की तरफ करती हैं लेकिन कुछ नहीं होता. ऐसे में वह कहती हैं- ये तुम पर काम क्यों नहीं कर रहा? मीरा की इस बात के जवाब में शाहिद कपूर कहते हैं- क्योंकि मेरा चेहरा परफेक्ट है.

शाहिद कपूर के बच्चे नहीं जानते वो क्या करते हैं, एक्टर ने बताया ऐसा क्यों है

मीरा राजपूत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''ये फिल्टर शाहिद पर काम क्यों नहीं कर रहा? मैं तो बिलकुल अलग लग रही हूं.'' फैंस भी मीरा से मस्ती करने में लगे हुए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'जैसा शाहिद ने कहा उनका चेहरा परफेक्ट है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्योंकि वो पैदा ही हैंडसम हुए हैं.' एक और यूजर ने लिखा, ''बॉस मैन को फिल्टर की जरूरत नहीं है.'

Advertisement

Jersey की OTT रिलीज के खिलाफ Shahid Kapoor, थियेट्रिकल रिलीज के लिए दी फीस की कुर्बानी!

शाहिद कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म 'जर्सी' एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है. इस फिल्म को पिछले साल रिलीज होना था, जो कोरोना के चलते नहीं हो पाया. शाहिद इस बात से काफी निराश भी थे. उन्हें और उनके फैंस को लंबे समय का इंतजार करने के बाद इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement