Advertisement

Jersey vs Kabir Singh: क्या है Shahid Kapoor की इन फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन?

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी, 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म की रिलीज डेट को कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से काफी बार बदला गया. बाद में यश की केजीएफ चैप्टर 2 के साथ क्लैश होने से भी इसे बचाया गया. लेकिन कुछ भी मेकर्स के काम नहीं आया. ये बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट रही है.

फिल्म जर्सी और कबीर सिंह में शाहिद कपूर फिल्म जर्सी और कबीर सिंह में शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST
  • जर्सी vs कबीर सिंह
  • दोनों हैं साउथ फिल्मों के रीमेक
  • जर्सी का फ्यूचर खतरे में

एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शाहिद की ये फिल्म तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म का रीमेक है. जर्सी को शाहिद के फैंस पसंद तो कर रहे है, लेकिन इसकी कमाई का अभी भी बड़ा कमाल करना बाकी है. पहले वीकेंड पर ये फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई है. इस फिल्म की तुलना कबीर सिंह से हो रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं क्या रही दोनों फिल्मों के पहले वीकेंड की कमाई.

Advertisement

जर्सी VS कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी, 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म की रिलीज डेट को कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से काफी बार बदला गया. बाद में यश की केजीएफ चैप्टर 2 के साथ क्लैश होने से भी इसे बचाया गया. लेकिन कुछ भी मेकर्स के काम नहीं आया. RRR और केजीएफ चैप्टर 2 फिल्मों के चलते जर्सी बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट रही है.

इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में महज 14.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. शाहिद की पिछली फिल्म कबीर सिंह के पहले वीकेंड कलेक्शन से तुलना की जाए तो उस फिल्म ने 70.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. परफॉरमेंस के हिसाब से तो शाहिद कपूर साउथ मूवीज के हिंदी रीमेक के किंग बन गए हैं, लेकिन पैसों की कमाई के मामले में वह खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. 

Advertisement

पैसे बचाने के लिए बस में कॉलेज जाते थे Shahid Kapoor, मुंबई के स्कूल से थी नफरत, बोले- बच्चों ने किया परेशान

दोनों हैं साउथ फिल्मों के रीमेक

जर्सी और कबीर सिंह की तुलना करने का बड़ा कारण यही है कि दोनों ही साउथ फिल्मों के रीमेक हैं. जर्सी, साउथ स्टार नानी की फिल्म का रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म का नाम भी जर्सी ही था. 2019 में ये फिल्म रिलीज हुई थी और हिट भी साबित हुई थी. वहीं कबीर सिंह, साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी. कबीर सिंह ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था. साथ ही यह विवादों में भी रही थी. 

भंसाली की इस फिल्म में साथ दिखने वाले थे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, 18 साल पुरानी फोटो वायरल

जर्सी का फ्यूचर खतरे में

जर्सी के फ्यूचर की बात करें तो कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि इसकी लाइफटाइम कमाई 25 करोड़ रुपये के अंदर सिमटकर रह जाएगी. इस समय ज्यादा से ज्यादा दर्शक केजीएफ चैप्टर 2 देखने जा रहे हैं. वहीं आने वाले हफ्ते में 29 अप्रैल को अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 रिलीज हो रही है. ऐसे में जर्सी की कमाई पर और भी ज्यादा असर पड़ना लाजिमी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement