Advertisement

शाहिद कपूर के बच्चे नहीं जानते वो क्या करते हैं, एक्टर ने बताया ऐसा क्यों है

शाहिद कहते हैं कि अक्सर मीरा राजपूत, मां नीलिमा और भाई ईशान मुझे चियर करते हैं. हालांकि, कई बार मीरा बच्चों को बताती हैं कि उनके पापा ने एक बड़ा महत्वपूर्ण काम पूरा कर लिया है, जिसके बाद बच्चे मेरे लिए क्लैप करते हैं.

शाहिद कपूर, मीरा राजपूत शाहिद कपूर, मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • शाहिद क्या करते हैं, नहीं जानते बच्चे
  • बोले- मुझे इसी तरह चीजें पसंद हैं

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' को लेकर लाइमलाइट में आए हुए हैं. हालांकि, 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को अब पोस्टपोन कर दिया गया है. ओमिक्रॉन के कारण यह कदम उठाया गया है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहिद कपूर कई मीडिया चैनल्स से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल चीजों को लेकर खुलकर बात की. शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके दोनों बच्चे- मीशा और जैन नहीं जानते हैं कि उनके पिता आखिर प्रफेशनली करते क्या हैं? एक्टर का कहना है कि उन्हें इसी तरह पसंद भी है. 

Advertisement

शाहिद कहते हैं कि अक्सर मीरा राजपूत, मां नीलिमा और भाई ईशान मुझे चियर करते हैं. हालांकि, कई बार मीरा बच्चों को बताती हैं कि उनके पापा ने एक बड़ा महत्वपूर्ण काम पूरा कर लिया है, जिसके बाद बच्चे मेरे लिए क्लैप करते हैं. मेरी उस सक्सेस को सेलिब्रेट करते हैं. और मुझे इसी तरह पसंद भी है. मेरे बच्चे आज भी नहीं जानते कि मैं ज्यादातर टाइम करता क्या रहता हूं. बस मीरा उन्हें समझाती हैं और वह मेरे काम के पूरे होने को सेलिब्रेट करते हैं. 

शाहिद को याद आया पुराना किस्सा
शाहिद ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए कहा कि शादी से पहले मैंने एक बहुत बड़ा अवॉर्ड जीता था, लेकिन उस समय मेरे आसपास कोई नहीं था, जिसके साथ मैं अपनी खुशी को सेलिब्रेट कर पाता. वह अवॉर्ड जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. मैं अकेला था और मेरा पूरा परिवार ट्रैवल कर रहा था. मैं उस समय अकेला गाड़ी में बैठा था और सोच रहा था कि यह मैं किसके साथ शेयर करूं? उस दिन मुझे बहुत खराब लगा था. हम भागते रहते हैं और अचीव करने का सोचते रहते हैं, लेकिन जब जीत जाते हैं कोई चीज तो उसे शेयर किसके साथ करें, आप इस सोच में चले जाते हैं. आपके पास दरअसल कोई होता ही नहीं उसे सेलिब्रेट करने के लिए. 

Advertisement

Bigg Boss 15: Salman Khan को Shahid Kapoor ने सिखाया 'अगल बगल' डांस, Video

शाहिद कहते हैं कि आज मेरा परिवार मेरे साथ है. मेरे बच्चे मेरे पास हैं. कुछ भी मैं अचीव करता हूं या फिर किसी काम को पूरा करता हूं तो मेरा परिवार उसे सेलिब्रेट करने के लिए साथ खड़ा होता है, जिस बात की मुझे बेहद खुशी मिलती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement