Advertisement

मसाला, थ्रिलर, एक्शन जोरदार... मगर प्रमोशन में स्लो, क्या 'देवा' से धमाका कर पाएंगे शाहिद कपूर?

'देवा' में शाहिद एक गर्म-दिमाग पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. ट्रेलर में ही उनका किरदार कई अलग-अलग शेड्स में नजर आ रहा है और इसमें नेगेटिव शेड भी काफी है. मगर ट्रेलर और एक गाने के बाद 'देवा' की चर्चा थोड़ी ठंडी पड़ने लगी क्योंकि मेकर्स ने फिल्म के नए प्रोमो या गाने नहीं शेयर किए.

'देवा' में शाहिद कपूर 'देवा' में शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

पिछले साल 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी हिट दे चुके शाहिद कपूर, एक बार फिर नई फिल्म के साथ थिएटर्स में पहुंच रहे हैं. शाहिद की फिल्म 'देवा' शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. 'देवा' का ट्रेलर देखकर जनता इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड थी. 

रिलीज से कुछ दिन पहले इस एक्साइटमेंट में कुछ कमी आई है मगर 'देवा' में दम बहुत नजर आ रहा है. पिछले साल एक कामयाब फिल्म देकर आ रहे शाहिद कपूर को एक बड़ी हिट की बहुत जरूरत है और सवाल ये है कि क्या 'देवा' वो हिट बन सकती है?

Advertisement

शाहिद को एक बड़ी हिट की तलाश 
करियर की शुरुआत से लेकर लॉकडाउन के पहले तक, हर साल शाहिद की कम से कम एक फिल्म थिएटर्स में जरूर रिलीज हुई है. लेकिन उनके करियर ग्राफ में हिट्स और फ्लॉप का उतार चढ़ाव बहुत रहा है.

आज से एक दशक पहले शाहिद की फिल्म 'हैदर' थिएटर्स में रिलीज हुई थी और जनता उनकी एक्टिंग की दीवानी हुई जा रही रही थी. लगभग इसी समय शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो 'स्टार' होने की शर्त पर अपने अंदर के 'एक्टर' को नहीं खोना चाहते. ऑडियंस ने भी शाहिद की इस बात को खूब सराहा है और यही वजह है कि उनके करियर की सबसे बड़ी हिट्स वो फिल्में हैं, जिनमें जनता को उनकी परफॉरमेंस भी बहुत दमदार लगी.

फिल्मों में शाहिद कपूर

'उड़ता पंजाब' (2016), 'पद्मावत' (2018) और शाहिद के करियर की सबसे बड़ी हिट 'कबीर सिंह' (2019) ने उनके एक्टिंग टैलेंट को जमकर बाहर निकाला. ये फिल्में उनके लिए बड़ी हिट्स भी बनीं. लेकिन 6 साल पहले आई 'कबीर सिंह' के बाद से शाहिद का कद जिस तरह बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी, वैसा नहीं हुआ. 2024 में शाहिद की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' कामयाब जरूर रही, मगर इतनी बड़ी हिट नहीं बनी जो उन्हें सीधा बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की लिस्ट में पहुंचा दे. 

Advertisement

ऐसा नहीं है कि शाहिद पॉपुलर नहीं हैं, बल्कि वो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक माने जाते हैं. मगर 20 साल पहले इंडस्ट्री में आए एक्टर के हिसाब से वो स्टारडम के चार्ट में उससे ज्यादा ऊपर होना डिजर्व करते हैं, जहां वो अभी हैं. वो उन स्टार्स में से हैं जिन्हें जनता उनके एक्टिंग टैलेंट की वजह से पसंद करती है. 

जमकर कमाई करने वाली बड़ी हिट्स देने वाले एक्टर्स को ये आजादी मिलती है कि वो नई और लीक से अलग कहानियों को बड़े पर्दे पर ला सकते हैं. शाहिद के अंदर का एक्टर और जोर से बड़े पर्दे पर चमके इसके लिए उनका एक दमदार 'स्टार' बने रहना भी जरूरी है. इसलिए उन्हें एक ऐसी बड़ी हिट की जरूरत है जो 'कबीर सिंह' से बॉक्स-ऑफिस पर बढ़े उनके कद को और बढ़ा दे.

'देवा' में है बड़ी हिट बनने का दम 
अपनी नई फिल्म में शाहिद एक गर्म-दिमाग पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. 'देवा' के ट्रेलर में ही उनका किरदार कई अलग-अलग शेड्स में नजर आ रहा है और इसमें नेगेटिव शेड भी काफी है. शाहिद के लुक से लेकर उनकी परफॉरमेंस तक सबकुछ जनता को बहुत अपील कर रहा है. कहानी में एक्शन की भरमार है और प्लॉट में एक सॉलिड सस्पेंस भी नजर आ रहा है. 

Advertisement
'देवा' में शाहिद कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्म से शाहिद का फर्स्ट लुक सामने आते ही लोग इस फिल्म से उम्मीदें लगाने लगे थे और ट्रेलर आने के बाद जो माहौल बना, उससे तो यही लगा था कि फिल्म आते ही धमाका कर देगी. ट्रेलर में शाहिद एक गाने पर ताबड़तोड़ डांस करते दिखे थे, जिससे फैन्स बहुत इम्प्रेस हुए. 'भसड़ मचा' टाइटल वाला ये गाना भी ट्रेलर आने के बाद रिलीज कर दिया गया और इसने भी अच्छा माहौल बनाया. ट्रेलर और एक गाने के बाद से 'देवा' की चर्चा धीरे-धीरे ठंडी पड़ने लगी क्योंकि मेकर्स ने फिल्म का माहौल बनाने के लिए और प्रोमोस या गाने नहीं शेयर किए. हेल्थ इशू के चलते शाहिद कुछ दिन के लिए प्रमोशन से भी दूर हो गए. 

हालांकि, ठीक होने के बाद वो अब प्रमोशन में जुट हुए हैं और अलग-अलग शहरों के टूर पर हैं. मगर एक एक्शन-मसाला फिल्म को जो शुरुआती भौकाल चाहिए होता है, वो बनाने में 'देवा' लेट है. अब 'देवा' की रिलीज में सिर्फ एक दिन बाकी है और फिल्म का सारा खेल अब कंटेंट और शाहिद की परफॉरमेंस पर है. अगर पहले दिन क्रिटिक्स से तारीफ और जनता से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल जाता है तो 'देवा' के पास अच्छा चांस होगा. 

Advertisement

इस हफ्ते के बाद बॉलीवुड से अगली बड़ी फिल्म, विक्की कौशल स्टारर 'छावा' 14 फरवरी को आएगी. 'देवा' के पास अच्छी कमाई करने के लिए लगभग दो हफ्ते का अच्छा-खासा वक्त होगा और अगर फिल्म जनता को भा गई तो शाहिद इस साल की पहली बड़ी हिट डिलीवर कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement