Advertisement

'कुछ लोग BMW में स्ट्रगल करते हैं', स्टार किड्स पर शाहिद का तंज? बोले- मेरे पास कपड़ों के भी नहीं थे पैसे

शाहिद जब सिर्फ 3 साल के थे, तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. शाहिद को उनकी मां नीलिमा अजीम ने पाला है. बचपन में शाहिद ने काफी तंगी देखी. एक समय पर उन्हें किराए के घर में गुजारा करना पड़ा था. अब सालों बाद शाहिद ने अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से साझा किए हैं. 

Shahid Kapoor will be next seen in Deva, alongside Pooja Hegde. (Photo: Instagram/Shahid Kapoor) Shahid Kapoor will be next seen in Deva, alongside Pooja Hegde. (Photo: Instagram/Shahid Kapoor)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

शाहिद कपूर आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. शाहिद के पिता पंकज कपूर भी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन फिर भी शाहिद को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. कई ऑडिशन देने पड़े. उन्हें फेम, नेम आसानी से नहीं मिला.

किराए के घर में किया था गुजारा

Advertisement

दरअसल, शाहिद जब सिर्फ 3 साल के थे, तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. शाहिद को उनकी मां नीलिमा अजीम ने पाला है. बचपन में शाहिद ने काफी तंगी देखी. एक समय पर उन्हें किराए के घर में गुजारा करना पड़ा था. अब सालों बाद शाहिद ने अपनी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से साझा किए हैं. 

राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने संघर्षों पर बात करते हुए शाहिद बोले- मेरे पिता एक कैरेक्टर एक्टर हैं और मेरी मां 15 साल की उम्र से एक कथक डांसर हैं. मैं किराए के घर में रह चुका हूं. मैं कई ऑडिशन दे चुका हूं. मुझे कोई प्रिवलेज नहीं मिला. 

हीरो बनने के लिए शाहिद ने की कड़ी मेहनत

शाहिद ने आगे कहा- अपनी पूरी जिंदगी मुझे अपनी परिस्थितियों के कारण विक्टिम जैसा फील हुआ है. मगर कुछ लोग BMW में स्ट्रगल करते हैं. वो देश के टॉप 2-3 डायरेक्टर्स के साथ अपनी जर्नी शुरू करते हैं. लेकिन मैं 250 ऑडिशन देकर आया हूं. मेरी परिस्थियों ने मुझे सपोर्ट नहीं किया. 

Advertisement

शाहिद ने ये भी बताया कि अब उनके फैशन सेंस की काफी तारीफ की जाती है. इसपर एक्टर बोले- लोग आज कहते हैं कि शाहिद का फैशन सेंस बहुत अच्छा है. मगर मैं इस तरह की चीजों पर हंसता हूं, क्योंकि मुझे वो समय याद है जब मेरे पास लोखंडवाला से कपड़े खरीदने के भी पैसे नहीं थे. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द ही फिल्म 'देवा' में दिखेंगे. इस फिल्म में शाहिद पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले. देवा के ट्रेलर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब फैंस को फिल्म का इंतजार है. 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement