Advertisement

कैसा है शाहिद कपूर का मूड? डांस करते हुए शेयर किया फनी वीडियो

वीड‍ियो में शाह‍िद कपूर आईने में खुद का सेल्फी वीड‍ियो बनाते देखे जा सकते हैं. वे कमर हिलाते हुए Twerking करते दिखाई दे रहे हैं. उनका इस वीड‍ियो को देख कह सकते हैं कि शाह‍िद मस्ती के मूड में हैं.

शाह‍िद कपूर शाह‍िद कपूर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • शाह‍िद ने Twerking करते शेयर किया वीड‍ियो
  • वीड‍ियो के जर‍िए बताया अपना मूड
  • जर्सी में नजर आएंगे एक्टर

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाह‍िद कपूर का सेंस ऑफ ह्यूमर हर किसी को भाता है. पिछले दिनों बीवी-बच्चों को लेकर किए एक यूजर के सवाल पर शाह‍िद ने मजेदार जवाब दिया था. एक बार फिर शाह‍िद का फनी डांस वीड‍ियो लोगों के बीच चर्चा में हैं. इस वीड‍ियो को शेयर कर शाह‍िद ने अपना हैप्पी मूड बताने की कोश‍िश की है. 

Advertisement

वीड‍ियो में शाह‍िद कपूर आईने में खुद का सेल्फी वीड‍ियो बनाते देखे जा सकते हैं. वे कमर हिलाते हुए Twerking  करते दिखाई दे रहे हैं. उनका इस वीड‍ियो को देख कह सकते हैं कि शाह‍िद मस्ती के मूड में हैं. शाह‍िद ने पहले भी अपने कुछ बेहद फनी वीड‍ियोज शेयर किए हैं. लॉकडाउन के समय उन्होंने फेस फिल्टर का इस्तेमाल कर अपना वीड‍ियो शेयर किया था. उनके इस पोस्ट ने भी लोगों को खूब हंसाया.

शाह‍िद कपूर इंस्टा स्टोरी

Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने भाई को किया विश, गर्लफ्रेंड आलिया संग जोधपुर में हैं एक्टर

यूजर के इस सवाल पर शाह‍िद का मजेदार जवाब 

हाल ही में शाह‍िद ने एक सवाल-जवाब सेशन रखा था. इस सेशन में उन्होंने फैंस से बातें की और उनके सवालों के जवाब भी दिए. इन्हीं में से एक यूजर ने शाहिद से पूछा- घर में बच्चों को संभालना ज्यादा मुश्किल होता है कि पत्नी को. इस सवाल पर शाहिद ने जवाब दिया- लगता है आपकी शादी नहीं हुई है अभी. उनका ये जवाब देख फैंस की भी हंसी छूट गई. 

Advertisement

बीवी-बच्चों में किसे संभालना ज्यादा मुश्किल? शाहिद कपूर ने दिया मजेदार जवाब

शाह‍िद को पसंद है अपना ये किरदार 

सेशन में शाह‍िद ने अपने पसंदीदा कैरेक्टर के बारे में भी बताया. शख्स ने उनसे पूछा- कबीर सिंह या जब वी मेट, इनमें से कौन सी फिल्म का कैरेक्टर पसंद है. इसपर एक्टर ने कबीर पर अपने पसंद की मुहर लगाई. 

बता दें शाह‍िद कपूर की फिल्म जर्सी काफी समय से चर्चा में है. क्रिकेट पर बनी इस फिल्म में शाह‍िद एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे. यह साउथ मूवी जर्सी का हिंदी रीमेक है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement