
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर साथ में मस्ती करते दिखते हैं और सोशल मीडिया पर भी पीडीए दिखाते हैं. अब शाहिद कपूर ने अपने डैशिंग लुक्स को फ्लॉन्ट करते हुए एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर उनकी पत्नी मीरा राजपूत को काइली जेनर की याद आ गई.
शाहिद ने शेयर की सेल्फी
तस्वीर में शाहिद कपूर ब्लैक कलर की वेस्ट पहने नजर आ रहे हैं. उनके गले में चेन है और वह किसी डीवा की तरह लुक दे रहे हैं. फोटो के कैप्शन में शाहिद ने लिखा कि किसी भी अंधेरे को अपने अंदर की रोशनी को मत खत्म करने दो. फैन्स को शाहिद का नया लुक काफी पसंद आ रहा है. उनकी तस्वीर पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं. ऐसे में मीरा भी मजे लेने से पीछे नहीं हटीं.
'काम के लिए तरसने की खबरें झूठी, लूंगी एक्शन' अफवाहों पर भड़कीं सपना चौधरी
मीरा का फनी कमेंट
शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने कमेंट किया- हाय, काइली. असल में शाहिद कपूर के जैसे पोज में पहले काइली जेनर की भी तस्वीर सामने आई थी. वैसे शाहिद कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही फिल्म जर्सी में दिखाई देंगे. एक्टर ने हाल ही में फिल्म के बिहाइंड द सीन्स की कुछ फुटेज शेयर की थी, जिनमें वह क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा शाहिद अपने डिजिटल डेब्यू के लिए भी तैयार हैं.