
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली बहन सना कपूर आज यानी 2 मार्च को दुल्हन बनने वाली हैं. सना कपूर की वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं. सना की मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं. सना के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रच चुकी है.
प्राइवेट सेरेमनी में होगी सना की शादी
सना की शादी महाबलेश्वर में होगी. सना एक्टर मनोज और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा संग ब्याह रचाएंगी. प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान ने इंस्टा पर सना कपूर की मेहंदी की वीडियो शेयर की है. जिसमें सना अपने दूल्हे मयंक का हाथ थामे ढोल पर डांस कर रही हैं.
विवान ने ये वीडियो शेयर करते हुए कपल को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेर सारा बधाई दी है. इस वीडियो में सना काफी खुश लग रही हैं. उनकी खुशी देखते ही बनती है. सना खूबसूरत पिंक लहंगे, गोल्डन क्रॉप श्रग में नजर आ रही हैं. वहीं मयंक ने ब्राउन सेमी फॉर्मल पहना है.
Jhund Review: फुटबॉल के साथ जिंदगी का खेल, शानदार कहानी में छा गए अमिताभ
पाहवा और कपूर्स काफी सालों से फैमिली फ्रेंड्स हैं. खबरों के मुताबिक, सना और मयंक की कुछ महीनों पहले सगाई हुई थी. सना की शादी में परिवार के करीबी लोग और दोस्त मौजूद होंगे. सना लेजेंडरी एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. सना ने फिल्म शानदार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस मूवी में शाहिद कपूर लीड रोल में थे. शाहिद के अपने सौतेले भाई बहनों संग अच्छे रिश्ते हैं.