Advertisement

आज दुल्हन बनेंगी Shahid Kapoor की बहन Sanah Kapur, मेहंदी सेरेमनी की फोटो वायरल

पंकज कपूर की बेटी सना शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सना कपूर 2 मार्च को प्राइवेट सेरेमनी में शादी करेंगी. उनकी ये शादी महाबलेश्वर में होगी. सना कपूर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं. शाहिद और सना के बीच अच्छा बॉन्ड है.

सना कपूर-शाहिद कपूर सना कपूर-शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • शाहिद की सौतेली बहन हैं सना कपूर
  • सना की मेहंदी की फोटो आई सामने

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली बहन सना कपूर आज यानी 2 मार्च को दुल्हन बनने वाली हैं. सना कपूर की वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं. सना की मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं. सना के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रच चुकी है. 

प्राइवेट सेरेमनी में होगी सना की शादी

सना की शादी महाबलेश्वर में होगी. सना एक्टर मनोज और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा संग ब्याह रचाएंगी. प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान ने इंस्टा पर सना  कपूर की मेहंदी की वीडियो शेयर की है. जिसमें सना अपने दूल्हे मयंक का हाथ थामे ढोल पर डांस कर रही हैं. 

Advertisement

Shah Rukh Khan Pathaan Date Announcement: शाहरुख खान के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, सामने आया पठान, इस दिन होगी रिलीज
 

विवान ने ये वीडियो शेयर करते हुए कपल को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेर सारा बधाई दी है. इस वीडियो में सना काफी खुश लग रही हैं. उनकी खुशी देखते ही बनती है. सना खूबसूरत पिंक लहंगे, गोल्डन क्रॉप श्रग में नजर आ रही हैं. वहीं मयंक ने ब्राउन सेमी फॉर्मल पहना है. 

Jhund Review: फुटबॉल के साथ जिंदगी का खेल, शानदार कहानी में छा गए अमिताभ
 

पाहवा और कपूर्स  काफी सालों से फैमिली फ्रेंड्स हैं. खबरों के मुताबिक, सना और मयंक की कुछ महीनों पहले सगाई हुई थी. सना की शादी में परिवार के करीबी लोग और दोस्त मौजूद होंगे. सना लेजेंडरी एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. सना ने फिल्म शानदार से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस मूवी में शाहिद कपूर लीड रोल में थे. शाहिद के अपने सौतेले भाई बहनों संग अच्छे रिश्ते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement