Advertisement

इमोशनल सीन के लिए बुरे दिनों को याद करते हैं शाहिद कपूर, बताई 'देवा' फिल्म करने की वजह

शाहिद कपूर से एक इवेंट में कई सवाल पूछे गए. किसी को एक्टर के स्ट्रगल के बारे में जानना था, तो किसी को उनकी हेल्थ की चिंता थी. इसके अलावा फैंस के बीच फिल्म 'देवा' को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

'देवा' में शाहिद कपूर 'देवा' में शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

शाहिद कपूर इस शुक्रवार अपनी फिल्म 'देवा' के साथ सिनेमाघरों में लौट रहे हैं. इस फिल्म में वो पहली बार एक पुलिसवाले का रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म के टीजर और ट्रेलर में एक्टर को दमदार रूप में देखा जा रहा है. चॉकलेट बॉय से एंग्री यंग मैन बन चुके शाहिद कपूर का नया अवतार फैंस का फेवरेट बन चुका है. फिल्म 'देवा' की रिलीज से पहले शाहिद ने X पर फैंस संग Q&A सेशन किया. यहां उन्होंने अपनी नई पिक्चर के साथ-साथ कुछ और चीजों पर भी बात की.

Advertisement

सेशन के दौरान शाहिद कपूर से तमाम फैंस ने कई अलग-अलग चीजों पर सवाल पूछे. किसी को एक्टर के स्ट्रगल के बारे में जानना था, तो किसी को उनकी हेल्थ की चिंता थी. इसके अलावा फैंस के बीच फिल्म 'देवा' को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है. यूजर्स फिल्म से जुड़ी छोटी-बड़ी बातें जानना चाहते हैं. आइए बताएं कि शाहिद कपूर ने इन सभी को क्या जवाब दिए.

'देवा' के बारे में यूजर्स ने पूछे सवाल

एक यूजर ने शाहिद कपूर से पूछा कि फिल्म 'देवा' की स्क्रिप्ट में उन्हें क्या दिलचस्प लगा था? इसपर शाहिद ने कहा- 'मेरी दिलचस्पी देवा के किरदार में थी. कॉप थ्रिलर एक रियल, रॉ, एजी और इंटेंस स्पेस है. मुझे ये बहुत फ्रेश लगा और मैंने हिंदी फिल्मों में काफी वक्त से ऐसा कुछ देखा भी नहीं है.'

Advertisement

दूसरे यूजर ने शाहिद से पूछा कि फिल्म 'देवा' में उनके लिए सबसे मुश्किल सीन कौन-सा था? शाहिद ने जवाब दिया- 'प्री क्लाइमैक्स सीन करना मेरे लिए काफी मुश्किल था'.इसके अलावा शाहिद कपूर ने अपने किरदार देवा के बारे में भी कुछ बातें बताईं.

शाहिद ने किया स्ट्रगल-हुए बुली

यूजर्स ने शाहिद कपूर से उनके करियर में आए स्ट्रगल और स्कूल के दिनों में बुली होने के बारे में सवाल किए. एक्टर ने इन सभी के जवाब अपने तरीके से दिए. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि शाहिद की हेल्थ अच्छी नहीं है. ऐसे में उन्होंने फैंस को हेल्थ अपडेट भी दिया. एक शख्स ने शाहिद से पूछा कि गुस्सा करने या रोने वाले सीन्स करने के दौरान सही इमोशन्स दिखाने के लिए क्या वो अपनी जिंदगी के बुरे दिनों को याद करते हैं. इसके जवाब में शाहिद कपूर ने कहा- 'हां, बिल्कुल'. पढ़ें शाहिद कपूर के जवाब:

फिल्म 'देवा' सिनेमाघरों में 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आएंगी. पिक्चर के डायरेक्टर रोशन एंड्रू हैं. इस फिल्म के बाद शाहिद, डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ उनकी अगली फिल्म में काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement